Monu Manesar: हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को गुरुग्राम से धर-दबोचा, नासिर-जुनैद हत्याकांड में हैं मुख्य आरोपी

Monu Manesar Arrest : साल की शुरुआत में भिवानी में ज़िंदा जला दिए गए दो युवक नासिर-जुनैद के हत्याकांड (Nasir-Junaid Murder Case) में हरियाण पुलिस (Haryana Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के मुख्य आरोपी गौरक्षक मोनू मानेसर (Monu Manesar) को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया हैं और अब उसे राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) को सौंपने की तैयारी कर रही है. मोनू को मंगलवार को दोपहर के करीब 12 बजे हरियाणा पुलिस के सीआईए स्टाफ ने पकड़ा है.
गांव के मार्केट से किया गिरफ्तार
गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले कोई जानकारी देते हुए बताया है कि मोनू मानेसर को गुरुग्राम पुलिस ने नहीं बल्कि सीआईए स्टाफ ने हिरासत में लिया है. उसे उसके गांव मानेसर के मार्केट से उठाया गया है. हत्याकांड में नाम सामने के बाद मोनू पिछले आठ महीनों से फरार चल रहा था. बता दें कि 16 फरवरी, 2023 को हरियाणा के भिवानी में बोलेरो में जली हालत में दो शव मिले थे.
जांच के बाद दोनो शव की पहचान राजस्थान के गोपालगढ़ के जुनैद और नासिर के रूप में हुई थी. जिसके बाद हरियाणा के कई गो-रक्षकों पर नासिर और जुनैद की हत्या का आरोप लगा था. मोनू मानेसर उर्फ मोहित यादव को इसमें मुख्या आरोपी बनाया गया था.
पिछले दिनों नूंह में हुई जमकर हिंसा
गौरतलब है कि गुरुग्राम के मानेसर निवासी मोनू मानेसर की पहचान बजरंग दल (Bajrang Dal) के सदस्य और गौरक्षक के रूप में हैं. वह बजरंग दल की गाय संरक्षण टास्क फोर्स इकाई और गोरक्षा दल के प्रमुख के रूप में भी जाना जाता है. 1 जुलाई 2023 को हरियाणा के नूंह में हिंसा भड़काने के मामले में भी मोनू मानेसर का नाम शामिल था. मोनू के साथ हिंसा के मुख्य आरोपी बिट्टू बजरंगी का एक भड़काऊ वीडियो सामने आया था.
यह भी पढ़ें : Delhi Cracker Ban 2023 : इस साल भी पटाखों के बिना ही मनेगी राजधानी की दिवाली, दिल्ली सरकार ने जारी किए निर्देश