May 10, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Delhi Cracker Ban 2023 : इस साल भी पटाखों के बिना ही मनेगी राजधानी की दिवाली, दिल्ली सरकार ने जारी किए निर्देश

0
Delhi Cracker Ban 2023

Delhi Cracker Ban 2023 : देश की राजधानी में बढती प्रदुषण को लेकर दिल्ली सरकार (Delhi Government) काफी गंभीर हैं और वो इसे रोकने के लिए लिए सारे उपाय कर रही है. इसी बीच दिल्ली सरकार ने सर्दियों में प्रदूषण (Air Pollution) पर रोक लगाने की कार्ययोजना के तहत पटाखों के निर्माण, बिक्री, भंडारण और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसे में दिल्लीवासियों को इस साल भी बिना पटाखे वाली दिवाली ही मनानी पड़ेगी. सरकार ने दिल्ली पुलिस को इस बात का निर्देश जारी किया है.

पिछले साल भी पटाखें पर था प्रतिबंध

Delhi Cracker Ban 2023

वायु प्रदुषण की रोकथाम को मद्देनजर रखते हुए पिछले कई सालों से पटाखों के ऊपर प्रतिबंध लगाया जाता रहा है. पिछले साल भी दिल्ली सरकार ने दिवाली में पटाखों की बिक्री के ऊपर बैन लगा दिया था. साथ ही उन्होंने अपने पड़ोसी राज्यों से भी इसके ऊपर प्रतिबंध लगाने की अपील की थी.

वही इस साल भी दिल्ली की सरकार ने दिवाली पर लोगों को पटाखों से दूर रखने की व्यवस्था कर ली है. केजरीवाल सरकार ने कहा किसर्दियों में प्रदूषण पर अंकुश लगाने की कार्ययोजना के तहत पटाखों के निर्माण, बिक्री, भंडारण और उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है. सरकार के द्वारा दिल्ली पुलिस को किसी को भी पटाखों की लाईसेंस नहीं देने का निर्देश दिया है.

बीजेपी नेता ने लगाया आरोप

Delhi Cracker Ban 2023

दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पटाखों पर प्रतिबंध की खबर की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश की सरकार ने यह फैसला लेते हुए पड़ोसी राज्यों से भी ऐसा करने की अपील की है. दिल्ली में सर्दी के मौसम में बढ़ते प्रदूषण और सुप्रीम कोर्ट/ एनजीटी के निर्देश के मद्देनज़र दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने यह फैसला लिया है.

वही इसको लेकर अब राजनीति होनी भी शुरू हो गयी है. दिल्ल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने इस फैसले को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार के ऊपर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि एक दिन के पटाखे–प्रदुषण के दोषी. क्योंकि इन्हें हिन्दू जलाएंगे?

यह भी पढ़ें: G-20 Summit : अफ्रीकन यूनियन को मिली जी-20 समूह में जगह, तालियों की गड़गड़ाहट के बीच यूनियन लीडर को लेने पहुंचे जयशंकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *