G-20 Summit : अफ्रीकन यूनियन को मिली जी-20 समूह में जगह, तालियों की गड़गड़ाहट के बीच यूनियन लीडर को लेने पहुंचे जयशंकर

G-20 Summit 2023 : भारत की अध्यक्षता में नई दिल्ली में जारी जी-20 शिखर सम्मलेन में शनिवार को एक बड़ा फैसला लिया गया. दरअसल अफ़्रीकी यूनियन (African Union) को जी-20 के समूह में शामिल कर लिया गया है. सम्मलेन की शुरुआत करते समय ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अफ्रीकन यूनियन को समूह करने का प्रस्ताव रखा था. जिसे सभी सदस्य देशों ने स्वीकार कर लिया है.
जी-20 में शामिल हुआ अफ्रीकन यूनियन
पीएम मोदी ने अफ्रीकन यूनियन को जी-20 में शामिल होने ख़ुशी जताते हुए कहा कि आप सभी के समर्थन से, मैं अफ्रीकी संघ को जी20 में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं. इसके बाद वैश्विक नेताओं की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कोमोरोस संघ के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष अजाली औसमानी को जी20 के सदस्य देशों के साथ आसन पर बिठाया. वही प्रधानमंत्री मोदी ने गले लगकर अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष को जी20 में शामिल होने पर बधाई दी.
क्यों अहम हैं अफ्रीकन यूनियन ?
अफ्रीकन यूनियन में कुल 55 देश शामिल है. जिसमे लगभग 1.3 अरब की बड़ी जनसंख्या निवास करती है. अनुमान है कि साल 2050 तक यह जनसंख्या दोगुनी हो जायेगी. ऐसे में इतने बड़े समूह को जी-20 में शामिल करने को लेकर पिछले काफी समय से विचार किया जा रहा था. वैश्विक भू-राजनीति में अफ्रीकन यूनियन की अहमियत लगातार बढ़ रही है.
जिसके चलते दुनिया के बड़े देश लगातार अफ्रीका में निवेश कर अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रहे हैं. अफरिया का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार चीन बना हुआ है. वही रूस, अफ्रीका का सबसे बड़ा हथियार निर्यातक है. अफ्रीकी देश सोमालिया में तुर्किए का सबसे बड़ा अड्डा है. वही इजरायल और इरान भी अफ्रीका में अपनी पहुँच बढाने में लगा हुआ है.
प्राकृतिक संसाधनों का हैं भंडार
प्राकृतिक संसाधनों के मामले में भी अफ्रीकन यूनियन सबसे ज्यादा संपन्न है और जलवायु परिवर्तन से प्रभावित होने वाले देशों में भी अफ्रीकन देश सबसे आगे हैं. दुनिया के कुल कोबाल्ट का आधा हिस्सा अफ़्रीकी देश कांगों में ही मौजूद हैं. लीथियम आयन की बैट्रियों में कोबाल्ड बेहद जरूरी तत्व है. ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों पर बढती निर्भरता को देखते हुए अफ्रीकन यूनियन का रोल काफी अहम हो जाता है.
यह भी पढ़ें: G-20 Summit : पुरानी चुनौतियों को नए समाधान की जरुरत, युद्ध ने…….समिट के उद्घाटन में बोले PM मोदी