Morocco Earthquake : मोरक्को में भूकंप ने मचाई भारी तबाही, 600 से ज्यादा लोगों की गई जान, सैकड़ों घायल

Morocco Earthquake News : भारत की अध्यक्षता में जारी जी-20 सम्मलेन (G-20 Summit) में अफ्रीकन यूनियन (African Union) को जी-20 में शामिल किये जाने पर जहां एक तरफ अफ्रीकन देशों में ख़ुशी का माहौल है. वही दूसरी तरफ अफ्रीका के ही एक देश मोरक्को में शुक्रवार रात आई भीषण भूकंप ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.8 मापी गयी. इस तीव्र भूकंप के कारण अभी तक कुल 632 लोग अपनी आन गवां चुके हैं. वही सैकड़ों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा हैं.
मोरक्को में भूकंप का कहर
मोरक्को के गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक़ अब तक 632 लोगों की मौत हो चुकी हैं. वही घायलों का आंकड़ा 329 दर्ज किया गया हैं. जिसमे से 51 लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही हैं. अल-हाऊज और तरूडांट प्रांत में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. इसके अलावा उआरजजाते, चिचाउआ, अजीलाल और यूसुफिया प्रांत के मरक्केश, अगादीर और कैसाब्लांका इलाकों से भी लोगों के मरने की खबर सामने आई है.
मरने वालों की संख्या में होगी बढ़ोतरी
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, भूकंप से मरने वालों की संख्या में अभी काफी बढ़ोतरी हो सकती है. भूकंप की जानकारी रखने वाली एक संस्था की माने तो, इसकी तीव्रता 7 से अधिक थी. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पर्यटन के लिए मशहूर मरक्केश (Marrakesh) शहर से 71 किमी दूर दक्षिण-पश्चिम में 18.5 किमी की गहराई में रहा.
यहां स्थानीय समयनुसार रात के 11:11 बजे झटके महसूस किये गए. कुछ देर बाद ही इन जगहों पर भूकंप के ऑफ्टरशॉक भी महसूस किए गए जिनकी तीव्रता 4.9 मापी गई है. बता दें कि मरक्केश को यूनेस्को की तरफ से विश्व धरोहर स्थल का दर्जा मिला है. इस प्राकृतिक घटना की कई सारी तस्वीरे और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिनमें बड़े-बड़े इमारतों को ध्वस्त होने के बाद धूल के गुबार में बदलते देखा जा सकता है.