December 8, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

India vs Bharat : पीएम मोदी के टेबल पर रखी वुडेन नेमप्लेट पर ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’, नाम बदलने की है तैयारी!

0
India vs Bharat

India vs Bharat : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित जी-20 के बैठक (G-20 Summit 2023) का शुभारंभ किया. इस दौरान पीएम मोदी के प्रस्ताव को सभी सदस्य देशों के द्वारा स्वीकार किये जाने पर अफ्रीकन यूनियन (African Union) जी-20 का स्थाई सदस्य बना. हालाँकि इस दौरान एक चीज जिसने लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा आकर्षित किया, वो था पीएम मोदी के टेबल पर रखी वुडेन नेमप्लेट. दरअसल इस नेमप्लेट पर दुनिया में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले नाम ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ लिखा था.

भारत शब्द पर शुरू हुई सियासत

G-20 Summit

India vs Bharat : दरअसल 9 सितंबर को जी-20 कार्यक्रम के दौरान भारत मंडपम में आयोजित होने वाले डिनर के निमंत्रण पत्र में राष्ट्रपति की तरफ से “प्रेसिडेंट ऑफ़ भारत” की ओर से निमंत्रण भेजा गया. जिसके बाद इसको लेकर सियासत शुरू हो गयी है. विपक्षी पार्टियों ने भारतीय जनता पारी की सरकार के ऊपर देश के नाम पर हमला करने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश में कहा कि जब संविधान के अनुच्छेद एक में कहा गया है भारत जो की इंडिया था वह राज्यों का संघ है, तो उसमें इंडिया शब्द को क्यों हटाया जा रहा है. वही कांग्रेस के ही नेता शशि थरूर का कहना है कि जब संविधान में इंडिया उर भारत दोनों का जिक्र हैं तो संवैधानिक तौर पर इसको लेकर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. दूसरी तरफ बीजेपी ने नेता भारत के समर्थन में लगातार ट्वीट और बयान दे रहे हैं.

इंडिया की जगह भारत करने की तैयारी

India vs Bharat

पिछले कई दिनों से इंडिया की जगह भारत शब्द का उपयोग करने को लेकर चर्चा चल रही है. वही अब जी-20 में इस तरह भारत के नाम का इस्तेमाल शुरू होने के साथ ही इस बहस को ओर हवा मिल गयी है. हाल ही में केंद्र सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाने का एलान किया था. जिसके बाद से ही यह अटकलें लगाई जा रही है कि इस दौरान इंडिया नाम को बदलकर स्थायी तौर पर भारत किया जा सकता हैवही अंतरराष्ट्रीय समारोहों में भी इंडिया की जगह भारत नाम का इस्तेमाल शुरू किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: G-20 Summit : अफ्रीकन यूनियन को मिली जी-20 समूह में जगह, तालियों की गड़गड़ाहट के बीच यूनियन लीडर को लेने पहुंचे जयशंकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *