May 10, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

HD Revanna कुछ दिन और बिताएं न्यायिक हिरासत में, प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू नोटिस जारी

0
karnatak News

karnatak News

HD Revanna: जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना को नहीं मिली राहत आज 8 मई बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान उनकी ज्यूडिशियल कस्टडी को बढ़ाते हुए उन्हें 14 मई तक हिरासत में रखने का फैसला अदालत ने सुनाया है साथ ही अभी पूछताछ का सिलसिला जारी रहेगा। अपहरण मामले में 4 मई शनिवार को रेवन्ना को गिरफ्तार किया गया था और 8 मई को SIT हिरासत में भेजा गया। बता दें कि एचडी रेवन्ना की जमानत याचिका को तो कोर्ट ने 4 मई को ही खारिज कर दिया था।

महिला अपहरण के तहत मामला दर्ज

कर्नाटक के केआर नगर पुलिस स्टेशन में रेवन्ना के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज है। होलेनरसीपुरा विधायक और उनके सहयोगी पर आईपीसी की धारा 364A- फिरौती के लिए अपहरण, 365- नुकसान पहुंचाने के इरादे से अपहरण और धारा 34 के तहत सामान्य इरादे से अपराध के तहत मामला दर्ज किया गया था। एचडी रेवन्ना और उनके करीबी माने जाने वाले सतीश बबन्ना के खिलाफ 29 अप्रैल को एक महिला का अपहरण करने के आरोप में 2 मई गुरुवार की रात को मामला दर्ज किया गया था।

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: ‘संविधान के संग, आरक्षण भी बचाएं’, बसपा वोटर्स को अखिलेश यादव की नसीहत

प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू नोटिस 

वहीं एचडी रेवन्ना के बेटे प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ राज्य की SIT की ओर से ब्लू नोटिस जारी किया जा चुका है। इसको लेकर 6 मई सोमवार को जवाब में कहा कि ”सभी 196 देशों को सतर्क कर दिया गया है कि अगर प्रज्वल रेवन्ना को उनके अधिकार क्षेत्र में किसी भी बंदरगाह पर देखा जाता है तो उसकी पहचान करें और रिपोर्ट करें”।

Karnatak Crime News

गिरफ्तारी एक राजनीतिक साजिश

एचडी रेवन्ना को 4 मई शनिवार को मेडिकल जांच के लिए बॉरिंग अस्पताल लाया गया था। जहां उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि ”उनकी गिरफ्तारी एक राजनीतिक साजिश का हिस्सा है”। उन्होंने यह भी कहा कि, ”मेरे 40 साल के इस राजनीतिक करियर में मेरे ऊपर कोई आरोप नहीं लगा है”। लोकसभा चुनाव को लेकर JDS नेता एचडी कुमारस्वामी ने राज्य के मुख्यमंत्री ”सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार पर यूएसबी ड्राइव बांटने का आरोप लगाया है”। कुमारस्वामी ने ”SIT पर आरोप लगाए और साथ ही जांच पर भी सवाल उठाए”।

Also Read: Kanganna Ranaut: सैम पित्रोदा ने भारत को लेकर कही यह बात…… कंगना रनौत का राहुल गांधी पर फूटा गुस्सा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *