September 26, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

G-20 Summit : पुरानी चुनौतियों को नए समाधान की जरुरत, युद्ध ने…….समिट के उद्घाटन में बोले PM मोदी

0
G-20 Summit

G-20 Summit 2023 : भारत की मेजबानी में जी20 शिखर सम्मलेन के वार्ता का दौर शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सभा को संबोधित कर इसका उदघाटन किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने तड़के सुबह मोरक्को में आई भीषण भूकंप (Morocco Earthquake) से लेकर 21वीं सदी में दुनिया की आकांक्षाओं तक पर बात की. पीएम ने दुनियाभर से अफ्रीकी यूनियन (African Union) की सदस्यता को लेकर सहमति जुटाने को लेकर पहल करने की बात की.

भारत आपका स्वागत करता है- पीएम मोदी

G-20 Summit

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के शुरुआत में अध्यक्ष के रूप में भारत की तरफ से सभी का स्वागत किया. उन्होंने कहा, जिस जगह पर हम एकत्रित हुए हैं, उसके कुछ ही दुरी पर 2500 साल पुराना एक स्तंभ लगा हुआ हैं. जिसपर पारकृत भाषा में लिखा है- मानवता का कल्याण और सुख सुनिश्चित किया जाए. आज से 2500 साल पहले भारत ने पूरे विश्व को जो सन्देश दिया था. उस सन्देश को याद करते हुए जी-20 का हम शुभारंभ करें.

पीएम मोदी ने आगे कहा, 21वीं सदी का यह समय दुनिया को एक समय दिखा रहा हैं. पुरानी समस्यायों को दूर करने के लिए नए सामाधान ढूंढने की जरुरत है. इसके बाद पीएम ने मोरक्को में आये भीषण भूकंप से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि मैं प्रार्थना करता हूं कि इस कठिन समय में पूरा विश्व समुदाय मोरक्को के साथ है. हम उन्हें हरसंभव सहायता पहुंचाने के लिए तैयार हैं.

विश्वास के अभाव के कारण आया संकट

G-20 Summit 2023

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, कोरोना के बाद आपसी विश्वास में कमी के चलते विश्व एक बड़े संकट से जूझ रहा है. युद्ध के कारण यह विश्वास का संकट और ज्यादा गहरा हो गया है. जब हम कोविड को हरा सकते हैं तो हम आपसी विश्वास पर आए इस संकट पर भी विजय प्राप्त कर सकते हैं. आज जी-20 के अध्यक्ष के तौर पर भारत पूरी दुनिया का आह्वान करता है कि हम मिलकर सबसे पहले वैश्विक तौर पर इस संकट को एक विश्वास और भरोसे में बदलें.

यह भी पढ़ें: जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे ऋषि सुनक, कहा- दामाद के रूप में भारत आना काफी अलग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *