April 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

IND vs PAK : भारत ने पाकिस्तान को दिया 357 रनों का विशाल लक्ष्य, कोहली और राहुल का शतक

0
IND vs PAK

IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच जारी एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 का मुकाबला बारिश से काफी बाधित रहा है. रविवार को खेल पूरा नहीं हो सका. भारतीय पारी की 24.1 ओवर के बाद बारिश आ गयी और इसके बाद एक भी गेंद का खेल संभव नहीं हो पाया.

जिसके बाद अब इसे रिजर्व डे पर खेला जा रहा है. हालांकि बारिश चलते आज भी मैच तय समय दोपहर के 3:00 बजे शुरू न होकर 4:40 बजे शुरू हुआ. लेकिन भारतीय बलेबाजों ने कल के अपने प्रदर्शन को आज भी जारी रखा और निर्धारित 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

राहुल और कोहली की बेहतरीन बल्लेबाजी

IND vs PAK

कल के स्कोर 2 विकेट पर 147 रनों से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम को दोनों नाबाद बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने मिलकर एक संभली हुई शुरुआत दिलाई. मांसपेशियों में आई खिंचाव के कारण हारिस रउफ (Haris Rauf) आज गेंदबाजी के लिए मैदान पर नहीं आये और भारतीय बल्लेबाजों ने इसका भरपूर फायदा उठाया. कोहली और राहुल दोनों ने पहले अपनी आँखें जमाई और उसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.

दोनों ने धीरे-धीरे अपना अर्धशतक और फिर शतक भी पूरा किया. राहुल ने अपने वापसी मैच में ही 111 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 3 छक्के लगाए. वही विराट ने अपना 47वां वनडे इंटरनेशनल शतक पूरा करते हुए 94  गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 122 रन बनाए. विराट अब सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा वनडे शतक (49) से केवल 2 शतक ही दूर हैं. इसके अलावा कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में अपने 13 हजार रन भी पूरे किये.

रोहित और गिल ने दिलाई थी विस्फोटक शुरुआत

IND vs PAK

इससे पहले मैच (IND vs PAK) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) की सलामी जोड़ी ने मिलकर शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 121 रनों की शतकीय साझेदारी निभायी.

हालांकि अपना-अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद दोनों बल्लेबाज आउट हो गए. रोहित ने 49 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली. वही गिल ने 52 गेंदों पर 58 रन बनाए. इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन तभी बारिश आ गई और आगे का खेल नहीं हो पाया.

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का हुआ एलान, कई प्रमुख खिलाड़ियों को दिखाया बहार का रास्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *