May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ टॉस की बाजी रोहित शर्मा के नाम, पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला

0
Rohit Sharma

IND vs SL Toss : एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 स्टेज में आज भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला है. सोमवार को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम (Team India) का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है. ऐसे में रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. वही श्रीलंकन टीम भी बांग्लादेश के खिलाफ पहला मुकाबला जीत कर आई है और उनकी भी नजर फाइनल के ऊपर होगी.

भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

IND vs SL

भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेल जा रहे सुपर-4 स्टेज के चौथे मुकाबले में टॉस (IND vs SL) की बाजी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने नाम की और बारिश की संभवनाओं को देखते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कंडीशन को ध्यान में रहते हुए भारत ने शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को प्लेइंग-11 में मौका दिया है. वही श्रीलंका की टीम बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतरी है.

कैसा रहेगा मौसम का हाल

IND vs SL

भारत और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह वही मैदान है जहाँ सोमवार को भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने हुई थी. इस मैच में बारिश ने काफी खलल डाला था. जिसके चलते यह मुकाबला रिजर्व डे पर जाकर पूरा हुआ. वही अब श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में भी बारिश की संभावना है.

मौसम के जानकारों की माने तो यह मैच पूरी तरह से रद्द नहीं होगा. एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलंबो में मंगलवार को दोपहर तीन बजे के आसपास 60 प्रतिशत बारिश की संभावना है. हालांकि, शाम चार बजे तक यह घटकर 40 प्रतिशत और शाम पांच बजे तक घटकर 34 प्रतिशत हो जाएगी.शाम पांच बजे के बाद बारिश की संभावना 29 से 51 प्रतिशत के बीच है. यानी की हल्कि-फुल्कि बारिश हो सकती है. हालांकि, इससे मैच के धुलने की संभावना नहीं है.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

IND vs SL Toss

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका : पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना

यह भी पढ़ें : IND vs SL : पाकिस्तान के बाद अब आज श्रीलंका की बारी, जाने कैसा रहेगा मौसम का हाल?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *