IND vs SL : पाकिस्तान के बाद अब आज श्रीलंका की बारी, जाने कैसा रहेगा मौसम का हाल?

Asia Cup 2023: सुपर-4 के मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को बुरी तरह से हराने के बाद अब भारतीय टीम मंगलवार को श्रीलंका का सामना करेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला (IND vs SL) कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. यह वही मैदान हैं जहाँ एक दिन पहले भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था.
इस मैच में बारिश ने काफी खलल डाला था. जिसके चलते यह मुकाबला रिजर्व डे पर जाकर पूरा हुआ. ऐसे में फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या आज मौसम अपनी मेहरबानी दिखायेगी या यह मुकाबला भी बारिश के कारण रद्द हो जाएगा? क्योंकि इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है.
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच आज खेले जाने मुकाबले में भी बारिश की संभावना है. हालांकि मौसम के जानकारों की माने तो यह मैच पूरी तरह से रद्द नहीं होगा. एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलंबो में मंगलवार को दोपहर तीन बजे के आसपास 60 प्रतिशत बारिश की संभावना है। हालांकि, शाम चार बजे तक यह घटकर 40 प्रतिशत और शाम पांच बजे तक घटकर 34 प्रतिशत हो जाएगी.
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर के 3 बजे शुरू होना है. यानी कि टॉस का से 2:30 बजे का है. शाम पांच बजे के बाद बारिश की संभावना 29 से 51 प्रतिशत के बीच है. यानी की हल्कि-फुल्कि बारिश हो सकती है. हालांकि, इससे मैच के धुलने की संभावना नहीं है.
मैच रद्द होने पर क्या होगा?
सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला जीतने के बाद भारतीय टीम (Team India) फिलहाल अंक तालिका में अभी 2 अंक और +4.56 के नेट रन रेट के साथ शीर्ष पर है. वहीं, श्रीलंका एक मैच में दो अंक और +0.420 के नेट रन रेट के साथ दूसरे और पाकिस्तान की टीम दो मैचों में दो अंक और -1.892 नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर है. जबकि बंगलादेश की टीम को अपने दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और अंक तालिका में सबसे नीचे हैं.
भारत को फाइनल में पहुँचने के लिए दो में से एक मुकाबला जीतना है. वही बारिश के आरण अगर आज का मुकाबला रद्द होता हिया तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा. ऐसे में इस स्थिति में भारत-श्रीलंका दोनों का फाइनल पर दावा मजबूत हो जाएगा. ऐसे में श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मुकाबला महत्वपूर्ण होगा. उसमें जीतने वाली टीम का फाइनल पक्का होगा. वहीं, टीम इंडिया तीन अंक लेकर भी फाइनल में जगह पक्की कर लेगी. वही इस मैच में हार के बाद भी भारत के पास बांग्लादेश के खिलाफ एक मौका रहेगा.
यह भी पढ़ें : एमएस धोनी और डोनाल्ड ट्रम्प के बीच हुआ गोल्फ का रोमांचक मुकाबला, विडियो हुआ वायरल, देखिये किसकी हुई जीत?