Gadar 2 Box Office Collection Day 1: ‘गदर 2’ ने पहले ही दिन मचाया धमाल ,बॉक्स ऑफिस हो गया मालामाल

Gadar 2 Box Office Collection Day 1: सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर 2’ रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म के रिलीज होते ही सिनेमाघरों में फैन्स की भीड़ उमड़ पड़ी। गदर 2 ने सिनेमाघरों में पहले ही दिन धमाल मचा दिया है। गदर 2 के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है, जिसने पठान और आदिपुरुष जैसी कई फिल्मो को पीछे छोड़ दिया। चलिए हम आपको बताते है गदर 2 के बॉक्स ऑफिस के पहले दिन का कलेक्शन के बारें में।
बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर 2’ की धमाकेदार एंट्री
सनी देओल ने 22 साल बाद फिर बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है। फैंस उनकी इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो इस शुक्रवार खत्म हुआ। इसकी एक झलक बॉक्स ऑफिस पर भी दिख रही है,जहां फिल्म बहुत तेजी से कमाई करती नजर आ रही है। पहले ही दिन फिल्म ने अच्छी खासी कमाई करके ‘पठान’ को पीछे छोड़ दिया है।
ये शुक्रवार सिनेमा बॉक्स ऑफिस के लिए बेहद खास और कमाई भरा रहा क्योंकि लंबे इंतजार के बाद गदर और ओएमजी जैसी दो बड़ी और ब्लॉकबस्टर फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। अब ‘गदर 2’ के मेकर्स ने इस फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन जारी कर दिया है,जो काफी ज्यादा है। इसने पहले दिन 40.10 करोड़ की कमाई की है।
साल की दूसरे नंबर पर सबसे बड़ी फिल्म
‘गदर 2’ पठान के बाद पहले दिन की कलेक्शन के मुकाबले साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई चुकी है। जहां ‘पठान’ का पहले दिन का कलेक्शन 55 करोड़ रुपए रहा था तो वहीं सनी देओल ‘गदर 2’ ने पहले दिन 40 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। जिसके बाद ये दूसरी बड़ी फिल्म में से एक मानी जा रही है। वही वीकेंड पर इसकी कमाई में और और ज्यादा उछाल आने की उम्मीद जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें : Adipurush OTT Release : रिलीज़ के 2 महीने बाद ओटीटी पर आई प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’