Adipurush OTT Release : रिलीज़ के 2 महीने बाद ओटीटी पर आई प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’

Adipurush OTT Release: प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. फिल्म आदिपुरुष अब ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म (Adipurush OTT Release) पर रिलीज़ हो गई है. आपको बता दें कि यह फिल्म 2023 की सबसे बड़े बजट वाली फिल्मों में से एक है.
इस फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें थी लेकिन फिल्म बड़े पर्दे पर सफल नही हो पाई थी. विवादों से घिरी इस फिल्म को लेकर लोगों का कहना था कि यह एक मॉडर्न जमाने की रामायण है. अब आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफोर्म देख सकते है. आइए आपकों बताते है कि आप इस फिल्म को कहां देख सकते है.
ओटीटी के 2 प्लेटफोर्म पर रिलीज़ हुई फिल्म
प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष 26 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. अब बिना किसी अनाउंसमेंट के फिल्म को ओटीटी के दो अलग-अलग प्लेटफोर्म पर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म को पांच भाषाओ में स्ट्रीम किया गया है. आपको बता दें कि फिल्म को मलयालम, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ वर्जन को अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज़ किया गया है और हिंदी भाषा को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज़ किया गया है.
अलग-अलग भाषा वाले दर्शकों के लिए यह खास इंतजाम किया गया है. इस फिल्म को रिलीज के बाद से ही लगातार काफी विवादों के साथ-साथ कानूनी पचड़ों का भी सामना करना पड़ा था. फिल्म को उसकी भाषा और वीएफएक्स जैसी कई चीजों के लिए बुरी तरह ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.
फिल्म ‘आदिपुरुष’ की स्टार कास्ट
आपको बता दें कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ में प्रभास के साथ-साथ कृति सेनन, सैफ अली खान (Saif Ali Khan), सनी सिंह (Sunny Singh) और देवदत्त नागे अहम भूमिका में नज़र आए है. इस फिल्म में प्रभास ने भगवान श्रीराम और कृति सेनन ने माता सीता का किरदार निभाया है और वहीं सैफ अली खान ने लंकेश के रोल में नजर आए है. आदिपुरुष धार्मिक ग्रंथ रामायण पर आधारित एक माइथोलॉजिकल ड्रामा है. फिल्म का डायरेक्शन ओम राउत (Om Raut) ने द्वारा किया गया है. वहीं, भूषण कुमार (Bhushan Kumar) की कंपनी टी- सीरीज (T-series) के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है.
यह भी पढ़े : Gadar 2 Movie Review : तारा और सकीना की जोड़ी 22 साल बाद फिर से मचा रही हैं ग़दर….