Gadar 2 Movie Review : तारा और सकीना की जोड़ी 22 साल बाद फिर से मचा रही हैं ग़दर….

Gadar 2 Movie Review : सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज़ (Gadar 2 Released) हो चुकी हैं. तारा सिंह और सकीना की जोड़ी 22 साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर अपना जलवा दिखा रही हैं. सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ‘गदर 2’ इस साल की सबसे मोस्ट अवेटेड सीक्वल में से एक हैं.
फिल्म को लेकर फैंस में इतना क्रेज है कि इसने एडवांस बुकिंग में कमाल कर दिया हैं. वहीं अब ‘गदर 2’ का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देख कर लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना अनुभव साझा (Gadar 2 Movie Review) करना शुरू कर दिया है. आइए जानते हैं तारा सिंह और सकीना की लव स्टोरी ने फैंस को कितना खुश कर पाती हैं.
सोशल मीडिया पर आया ग़दर 2 का रिव्यु
सोशल मीडिया पर सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर लोगों ने अपना अनुभव साझा किया हैं. तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को फिर से पर्दे पर देखकर लोग पुरानी यादों में खो गए हैं. थिएटर में फिल्म देखकर निकले लोगो ने फिल्म की काफी तारीफ कर रहे हैं और कुछ ने कहा कि ‘गदर 2′(Gadar 2) ने गदर मचा दिया हैं और पैसा वसूल फिल्म हैं. कईं लोगो का कहना हैं कि फिल्म देखकर रौंगटे खड़े हो गए. कुछ ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर साबित कर दिया हैं.
अनिल शर्मा (Anil Sharma) के निर्देशन में बनी गदर 2 फिल्म पर कुछ लोगों का रिव्यु नकरात्मक भी हैं, फिल्म देख कर आया एक यूजर लिखता हैं- फिल्म बैकडेटेड है जो काफी ज्यादा 90s की फील देती हैं और उसके साथ ही फिल्म में एक्शन, इमोशन, परफॉर्मेंस सभी लिमिट से बाहर हैं. उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) को फिर से लॉन्च करना फेलियर हैं. सनी देओल के सीन्स भी कम हैं लेकिन विजुअल्स भयानक हैं, डायलॉग अच्छे हैं. यूजर्स का कहना है अनिल शर्मा ने काफी पुराने तरीके से फिल्म को बनाया हैं.
कितनी होगी फ़िल्म कि पहले दिन कि कमाई
आपको बता दें कि फिल्म ग़दर 2 सिर्फ नेशनल चेन्स में ही 2 लाख 80 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. फिल्म ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन में काफी फायदे में रहेगी. इसको तगड़ी बुकिंग पिछली गदर की सक्सेस से मिली हैं. लेकिन फिल्म का असली टेस्ट शुरू होगा चौथे दिन यानी पहले सोमवार को तब देखना होगा दर्शकों को फिल्म इतनी पसंद आती हैं. लेकिन किसे मालूम था 2001 में आई गदर जहां ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, वहीं इसका सीक्वल लोगों की उम्मीदों पर खड़ा नहीं उतरेगा.
शायद यही वजह थी सनी देओल ग़दर 2 के सिक्वल बनाने के पक्ष में नहीं थे. रिपोर्ट्स के अनुसार गदर 2 पहले दिन 30-35 करोड़ के करीब कमाई कर सकती है. मूवी को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day Holiday) के हॉलिडे का काफी फायदा मिल सकता हैं. इसका क्लैश अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘ओह माई गॉड 2’ से हो रहा हैं जिसे अच्छे रिव्यु मिल रहे हैं.