April 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मुरादाबाद में बीजेपी नेता अनुज चौधरी की हत्या, टहलते समय आरोपियों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

0
Anuj Chaudhary

Moradabad: यूपी में मुरादाबाद में गुरुवार शाम को बीजेपी (BJP) किसान मोर्चा के नेता अनुज चौधरी (Anuj Chaudhary) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी हैं. घटना के समय अनुज अपने मित्र पुनीत (Punit) के साथ सोसाइटी की सडक पर टहल रहे थे. बता दें कि अनुज चौधरी (Anuj Chaudhary) के सिर कंधे और पीठ में चार गोलियां मारी, जबकि उनका गनर और स्टाफ फ्लैट पर ही मौजूद थे।

बतादे कि अनिल चौधरी (Anuj Chaudhary) अपनी सुरक्षा को लेकर के काफी ज्यादा गंभीर रहते थे .उन्हें पहले से ही आशंका थी कि उनपर हमला हो सकता हैं. इसीलिए उन्होंने सरकार की तरफ से सुरक्षा  मिलने के बावजूद भी निजी सुरक्षा कर्मी भी रखे थे . बता दे कि वह अपनी सुरक्षा को लेकर के हर माह एक लाख रुपए खर्च कर रहे थे.

घटना कैसे घटित हुई ?

Anuj Chaudhary

संभल के अलिया नेकपुर निवासी अनुज चौधरी प्रॉपर्टी डीलिंग का कारोबार करते थे। प्रॉपर्टी को लेकर कई लोगों से उनका विवाद चल रहा था। इसके अलावा उन्होंने असमोली ब्लॉक पर प्रमुख पद का चुनाव लड़ा था। इसके बाद वह अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहे थे। वर्तमान ब्लॉक प्रमुख के पति प्रभाकर चौधरी उसके बेटे अनिकेत चौधरी से सीधे तौर पर दुश्मनी चल रही थी। चुनाव के वक्त दोनों प्रत्याशी के समर्थकों में कई बार टकराव हुआ था। इसके बाद अनुज की सुरक्षा में तीन पुलिस कर्मी लगा दिए थे।चुनाव खत्म होने के बाद दो पुलिस कर्मियों को हटा दिया गया था।

अपार्टमेंट के बाहर टहलते समय की ह्त्या

घटना के समय बीजेपी नेता अपार्टमेंट से बाहर टहल रहे थे, उसी समय बाइक पर आए तीन हमलावर आये और ताबड़तोड़ फायरिंग करी. गोली मारते ही अनुज गिर गए, हमलावरों ने गोलियां तब तक चलायी जब तक अनुज बेदम नही हो गये. बता दे कि उनके शरीर में 3 गोलियां लगी और 4 कारतूस बरामद हुए .आस पास के लोग अनुज को प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए , जहाँ पर उनको मृत घोषित कर दिया गया.सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. परिजन ने असमोली ब्लॉक प्रमुख के पति प्रभाकर, बेटे अनिकेत समेत 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई हैं.

यह भी पढ़ें : Adipurush OTT Release : रिलीज़ के 2 महीने बाद ओटीटी पर आई प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *