May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Bihar: राजधानी पटना की एक बहुमंजिला इमारत में लगी आग, होटल में फंसे लोग, 6 की मौत रेस्क्यू चालू

0
Bihar News

Bihar News

Bihar: बिहार की राजधानी पटना से एक दुखद खबर सामने आई है। पटना रेलवे जंक्शन से 50 मीटर की दूरी पर एक होटल है जिसमें भीषण आग लगी है। आग ने इतना भयानक रुप ले लिया की लोगों की जान पर बन आई। आग इतनी तेज थी कि आसपास की इमारतों को भी क्षति पहुंच गई। कई लोगों के घायल होने की खबर है। साथ ही 6 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 लोग झुलस गए हैं। कुछ लोग होटल के अंदर फंसे हुए हैं। खबरों से तो फिलहाल यही पता लगा है कि आग गैस सिलेंडर के भटने की वजह से लगी है।

छह लोगों की मौत 20 लोग घायल

इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई है। इसमें तीन महिला एवं तीन पुरुष हैं। 20 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। कई लोग होटल में फंसे हुए है उन्हें बचाने के लिए दमकल विभाग की टीमें लगी हुई हैं। होटल में लगी आग का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि आग ने कितना भयानक रूप ले रखा है वह ऊंची-ऊंची लपटों का उठना, चारों तरफ धुआं का गुब्बारा साफ नजर आ रहा है। दमकल विभाग के कर्मचारी का रेस्क्यू अभियान जारी है। पुलिसबल भी भारी संख्या में तानात है। एम्बुलेंस भी आके खड़ी है।

Also Read: Amit Shah: सैम पित्रोदा पर आया गृहमंत्री अमित शाह को गुस्सा, कांग्रेस को नसीहत, ”घोषणा पत्र वापस लें”

दमकर विभाग का रेस्कूय जारी 

खबरों के मुताबिक अब तक 30 से 35 लोगों को दमकल विभाग की टीम ने बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया। रेस्क्यू अभी भी जारी है। आग को बुझाने का काम जारी है। पूरी कोशिश की जा रही है जितने लोग भी फंसे हैं उनको सही सलामत बाहर निकाला जा सके। दो लोगों को और आग ने अपना चपेट में ले लिया है। आग बहुत ही ज्यादा भयानक तरीके से लगी है, जिसमें करोड़ो का नुकसान हो चुका है।

 

Also Read: NCP-SCP Manifesto: शरद पवार ने किया घोषणा पत्र का ऐलान, किसान आत्महत्या,महंगई जैसे कई मुद्द शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *