May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Lok Sabha Elections 2024: 26 अप्रैल 2024 शुक्रवार को कहां होंगे मतदान, IMD मौसम विभाग ने जारी किया अर्लट

0
Second Phase Elections 2024

Second Phase Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को हुई जिसमें जनता ने भारी संख्या में मतदान किया। वहीं कल यानी 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग होनी है। अनुमान है इस चरण में भी लोग वोटों का प्रयोग करते हुए जमकर वोट डालें। लेकिन मतदान से एक दिन पहले मौसम विभाग ने भयानक गर्मी को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया है। पारा दिन पर दिन बढ़ाता जा रहा है लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। इलेक्शन कमीशन ने गर्मी को देखते हुए शांति के साथ चुनाव हो सकें उसकी तैयारियां भी कर ली हैं।

मौसम विभाग का रेड और ऑरेंज अलर्ट

गुरुवार 25 अप्रैल को मौसम विभाग (IMD) की तरफ से अलर्ट जारी किया। जिसमें कहा गया है कि अगले पांच दिनों के अंदर ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गर्म हवाएं और लू चलने की आशंका है। IMD ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए रेड अलर्ट, बिहार और कर्नाटक के कुछ हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Also Read: 17 की उम्र में बनी मां, पर्सनल लाइफ से इंडस्ट्री में मचा बवाल, कौन हैं Moushumi Chatterjee?

13 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 88 सीट

बता दें कि 26 अप्रैल इस दूसरे चरण के मतदान में मणिपुर समेत 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 88 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। वोटिंग होनी है। मणिपुर की बाहरी मणिपुर लोकसभा सीट के 15 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हो चुका है, जबकि 13 अन्य विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में मतदान होना हैदूसरे चर में जिस सीट पर सबसे ज्यादा मतदान होंगे उनमें सबसे ज्यादा केरल की 20 लोकसभा सीटे हैं। कल के चुनाव में 1202 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। बा बैतूल लोकसभा सीट पर आठ उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद मतदान दूसरे चरण में न करा कर तीसरे चरण में होंगे।

पिछले साल के रि्कॉर्ड क्या कहते हैं?

2019 में इन 88 में से 52 सीटें भाजपा ने जीतीं थीं। कांग्रेस के हाथ 18 और शिवसेना और जदयू को चार-चार सीटों पर जीत मिली थी। बाकी बची 10 सीटें अन्य के खाते में गई थी। पिछले चुनाव की बात करें तो इन 88 सीटों पर कुल 70 फीसदी के करीब मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग करते हुए मत डाले थे। सबसे ज्यादा 84.14 फीसदी मतदान मणिपुर की बाहरी मणिपुर सीट पर हुआ था। सबसे कम 53.70 फीसदी मतदान कर्नाटक की बैंगलोर दक्षिण सीट पर दर्ज किया गया था।

 

Also Read: NCP-SCP Manifesto: शरद पवार ने किया घोषणा पत्र का ऐलान, किसान आत्महत्या,महंगई जैसे कई मुद्द शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *