December 8, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

‘मणिपुर जल रहा है और पीएम मोदी संसद में हंस रहे हैं, इससे शर्मनाक क्या होगा’, राहुल गांधी ने साधा निशाना

0
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi : लोकसभा (Lok Sabha) में केंद्र सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) के ऊपर गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने मणिपुर के ताजा हालात (Manipur Violence) समेत विपक्ष के द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को जवाब दिया.

वही अब मणिपुर मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी के ऊपर एकबार फिर से हमला बोला है. राहुल ने कहा कि मणिपुर पिछले तीन महीनों से जल रहा है और पीएम इस मुद्दे पर बोलते हुए सदन में हंस रहे थे. मुस्कुरा रहे थे, जोक मार रहे थे. यह उन्हें बिल्कुल भी शोभा नहीं देता.

दो हिस्सों में बंट गया है मणिपुर

Rahul Gandhi

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मणिपुर मुद्दे पर केवल 2 मिनट बोला. विषय कांग्रेस पार्टी नहीं था, विषय मणिपुर था, मणिपुर जल रहा हैउन्होंने कहा, मै 19 सालों से राजनीति में हूँ और बाढ़ग्रस्त, हिंसाग्रस्त सभी राज्यों में गया हूँ. लेकिन मैंने अपने पूरे राजनितिक करियर में मणिपुर जैसे हालात नहीं देखा. मैंने संसद में कहा कि अमित शाह जी और नरेंद्र मोदी जी ने मणिपुर में भारत की हत्या की और राहुल ने ऐसा बोलने के पीछे का कारण भी बताया.

उन्होंने कहा, जब हम मणिपुर पहुंचे तो मेतैई इलाके में लोगों ने हमसे कहा कि अगर आपकी सिक्योरिटी डिटेल में कोई कुकी होगा तो आप उसे मत लाइए हम उसे मार देंगे. बिलकुल ठीक इसी तरह की बात कुकी इलाकों में मेतैई लोगों के लिए बोली गयी. यानी साफ़ है कि मणिपुर दो हिस्सों में बंट चूका है.

मणिपुर को जलाना चाहते हैं पीएम

राहुल ने कहा, मैंने संसद में कहा कि मणिपुर में भारत की ह्त्या हो रही है तो पीएम इसके ऊपर हंस रहे थे. दरअसल वो चाहते ही नहीं है कि वहां पर हिंसा बंद हो. पीएम मोदी मणिपुर को जलाना चाहते हैं और आग को बुझाना नहीं चाहते हैं. वो कम से कम मणिपुर जा तो सकते थे. उनसे बात करते और कहते मै आपलोगों का पीएम हूँ, आइये बात शुरू करें लेकिन उनका ऐसा कोई इरादा नहीं लगता है.

राहुल ने आगे कहा, भारतीय सेना इस हिंसा को 2 दिनों में रोक सकती है. अगर हिंदुस्तान की सेना को कहा गया कि तीन दिन में इस हिंसा को बंद करो तो सेना दो दिन में यह कर सकती है लेकिन पीएम ऐसा चाहते ही नहीं है.

यह भी पढ़ें: अंग्रेज जमाने के कानूनों में केंद्र सरकार करेगी बड़े बदलाव, बलात्कार के आरोपियों की मिलेगी मौत की सजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *