May 9, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

अयोध्या में विकास के नाम पर बड़ा झोल, CAG ने जारी की 208 पन्नों की रिपोर्ट,

0

Ayodhya Development Project News :भारत के नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक यानी की CAG ने हाल ही में अपनी जारी की गयी 208 पन्नों की रिपोर्ट में 18 जगह अयोध्या के बारे में बताया है. सीएजी ने स्वदेश दर्शन योजना की जनवरी 2015 से लेकर मार्च 20232 तक के परफॉर्मेंस को ऑडिट किया है. इस पर लोकसभा में पेश की गई परफॉर्मेंस ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार ठेकेदारों को 19.73 करोड़ रुपये का अनुचित लाभ दिया गया है. सीएजी ने केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना को लेकर अपनी रिपोर्ट बनाई है. जिसमें अयोध्या विकास परियोजना (Ayodhya Development Project) के बारे में बात की गयी है.

CAG ने किया खुलासा

CAG ने एक खुलासा किया है. ये खुलासा अयोध्या डेवलपमेंट प्रोजेक्ट से जुड़ा है. CAG ने अपनी ऑडिट रिपोर्ट में बताया है कि अयोध्या डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में ठेकेदारों को बहुत लाभ मिला है. रिपोर्ट में कई और गैरकानूनी नियमों को भंग करने की बात की गयी है. दरअसल सीएजी ने स्वदेश दर्शन योजना के तहत उत्तर प्रदेश में अयोध्या विकास परियोजना के काम में बहुत गड़बड़ पायी है.

सीएजी ने बताया की उत्तर प्रदेश में अयोध्या विकास परियोजना में काम करने वाले ठेकेदारों को अनुचित लाभ देने समेत कई अनियमितताएं पाई गई हैं. खबरों के मुताबिक 208 पन्नों की रिपोर्ट में 18 जगह अयोध्या का जिक्र किया गया है. इसकी शरुवात 2015 में हुई थी. उसके बाद स्वदेश दर्शन योजना की प्रारंभ से लेकर मार्च 2022 तक की प्रक्रिया को ऑडिट किया है.

ठेकेदारों ने नहीं बरती सावधानी

सूत्रों के मुताबिक़ पता चला है कि रिपोर्ट में अयोध्या के गुप्तार घाट पर काम को समान आकार के 14 लाख में बांटा गया था. जिसका काम अलग-अलग ठेकेदारों को दे दिया गया था. रिपोर्ट में रिपोर्ट में ये भी बताया गया है की सिंचाई विभाग ने ठेकेदारों की ओर से करने में उचित सावधानी नहीं बरती. वहीं एक जैसी काम एक ही ठेकेदारों को दे दिए, जिसके कारण 19.73 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा.

रिपोर्ट के अनुसार गुप्तार घाट में पेड़ लगाने कार्य के लिए 37.70 लाख की राशि के 900 ट्री गार्ड खरीदे गए ,लेकिन जनवरी 2022 में किए गए सर्वेक्षण के दौरान ये खुले क्षेत्र में काम नहीं आये.

यह भी पढ़ें : Asaduddin Owaisi: लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बोले औवेसी, क्या मिल पायेगा बिलकिस बानो को न्याय?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *