May 13, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Delhi-NCR: जानें 100 से ज्यादा स्कूलों के धमकी भरे ई-मेल मे क्या लिखा? मिल गया ई-मेल क आईपी एड्रेस

0
Delhi NCR Schools

Delhi NCR Schools

Delhi-NCR: भारत देश की राजधानी दिल्ली और साथ ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा के स्कूलों में बम की खबर मिलने से हफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। इतना ही नहीं 100 से ज्यादा स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भी भेजे गए हैं। जिसमें डीपीएस, एमिटी, मदर मैरी स्कूल समेत कई बड़े स्कूल शामिल हैं। ईमल किसने भेजा इसका कोई आता-पाता नहीं चल पाया है। जिन स्कूलों को धमकी भरा ईमेल भेजा गया उनकी छुट्टी करा दी गई है। वहीं सूचना पाते ही मौके पर बच्चों के माता-पिता भी पहुंच गए। अभिभावकों को परेशान देख पुलिस ने दिलासा देते हुए कहा कि घबराने की कोई जरुरत नहीं है। साइबर टीम ने ई-मेल के आईपी एड्रेस का पता लगा लिया है।

रूस से भेजा गया ई-मेल

धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद स्कूलों की छुट्टी कर दी गई, छात्रों को तुरंत घर भेजा गया। बम थ्रेट के बाग सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंची हैं। स्कूलों की जांच की जारी है, कई सारे स्कूलों की जांच की गई लेकिन कुछ भी नहीं मिला। दिल्ली के एलजी ने पुलिस कमिश्नर से बात की है, और इस मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है। जल्द से जल्द कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए हैं। गृह मंत्रालय भी पूरी तरह सर्तक है। जांच से पता चला है कि यह धमकी भरा मेल रूस से भेजा गया है।

Schools

Also Read: Patanjali: अब नींद से जागे हो, नौ महीनों से कहां थे…… सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि मामले में आयुष विभाग पर लगाया जुर्माना

पढ़े मेल में क्या-क्या लिखा? 

मेल में लिखा है कि ”हमारे हाथों में जो लोहा है वह हमारे दिलों को गले लगाता है। इंशाअल्लाह, हम इन्हें हवा में उड़ा कर तुम्हारे शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे। तुम्हारे घिनौने शरीरों को चीर देंगे। हम तुम्हारी गर्दन और चेहरे को फाड़ देंगे। अल्लाह की मर्जी हुई तो हम तुम्हें आग की लपटों में डाल देंगे। जिससे तुम्हारा दम घुट जाएगा। काफिरों के लिए जहन्नुम में अलग आग है। काफिरों, इंशाअल्लाह, तुम इसी आग में हमेशा के लिए जल जाओगे।

आगे लिखा कि आपके द्वारा पैदा की गई बुराई से धुआं आसमान में उतरेगा। आपके पास बहुत सारा खाली लोहा है, किसी भी मात्रा में किसी भी शून्य में कोई शक्ति नहीं है, यह सब दूर जा रहा है। क्या तुमने सच में सोचा था कि बचपन से तुमने जो भी बुराइयां की हैं, उसका कोई जवाब नहीं होगा, हमारे दिलों में जिहाद की आग जला दी गई है। हम वह आग बन गए हैं, इंशाअल्लाह जो सिर्फ बदले की वकालत करता है”।

Also Read: DEEP-FAKE वीडियो को लेकर Rashmika का नया अपडेट, विजय संग शादी की चर्चा तेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *