May 11, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

नहीं रहे बॉलीवुड एक्टर Junior Mehmood, 67 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, बताई थी आखिरी ख्वाहिश

0
junio-mehmood

junio-mehmood

Unior Mehmood: वेतरन चाइल्ड आर्टिस्ट जूनियर महमूद ने 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। वे लंबे समय से पेट के कैंसर से जूझ रहे थे जिसके बाद 67 साल की उम्र में वे जिंदगी की जंग हार गए। वे भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी कॉमेडी और अनूठी एक्टिंग उन्हें उनके फैन्स के दिलों में हमेशा जिंदा रखेगी। उन्होंने अपने करियर में 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।

क्या थी आखिरी ख्वाहिश 

हाल ही में सोशल मीडिया पर उनके कैंसर की खबरों ने फैंस के दिल को झकझोर कर रख दिया। उनकी तस्वीरें फैंस का दिल तोड़ने के लिए काफी थीं। उनको दोस्त सलीम काजी अकसर उनके साथ रहा करते थे। जूनियर ने अपनी आखिरी ख्वाहिश भी उनके साथ शेयर की। उनकी एक इच्छा तो एक्टर जितेंद्र और सचिन पिलगांवकर ने पूरी कर दी। दोनों उनके घर गए और उनसे मिलकर आए। हालांकि जूनियर ने अपने बचपन के दोस्त सचिन पिलगांवकर को पहचान नहीं पाया। इसके अलावा कॉमेडियन जॉनी लीवर और मास्टर राजू भी उनका हाल चाल जानने आए।

250 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

जूनियर महमूद ने 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 5 दशक से ज्यादा समय बॉलीवुड डंडस्ट्री को दिया। उनकी पहली फिल्म साल 1967 में बनी संजीव कुमार की फिल्म नौनिहाल थी। कहा जाता है कि जूनियर महमूद ने सबसे ज्यादा काम एक्टर राजेश खन्ना के साथ किया। इसके बाद उन्होंने एक्टर राज कपूर को छोड़कर बॉलीवुड के लगभग सभी एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर की। उन्होंने हाथी मेरे साथी, कटी पतंग, दो रास्ते, छोटी बहू जैसी तमाम फिल्मों में दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना के साथ काम किया। इसके अलावा उन्होंने ब्रह्मचारी, बॉम्बे टू गोआ, घर-घर की कहानी, दो बच्चे दस हाथ, गुरू और चेला, बचपन जैसी तमाम फिल्मों में काम किया।

5 रुपए फीस में किया था काम

Also Read: Orry के बाद K-POP स्टार Aoora की होगी Bigg Boos 17 में Wild Card Entry

कहा जाता है कि जब जूनियर महमूद ने अपनी पहली फिल्म की थी तब उन्हें 5 रुपए फीस मिली थी। इसके बाद वे अपनी एक्टिंग और कॉमिक अंदाज से इतने ज्यादा फेमस हुए कि वे सबसे महंगे चइल्ड आर्टिस्ट बने। वे एक फिल्म में काम करने का एक लाख रुपए लेते थे जो उस समय सबसे ज्यादा रकम हुआ करते थे।

कैसे नाम पड़ा जूनियर महमूद

जूनियर महमूद का असली नाम मोहम्मद नईम सैय्यद था, लेकिन दुनिया उनको जूनियर महमूद के नाम से जानती थी। उन्हें यह नाम बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन महमूद ने दिया था क्योंकि महमूद उनकी एक्टिंग और अनोखे कॉमिक अंदाज से काफी खुश हुए थे और उन्होंने अपने नाम पर ही सैय्यद को जूनियर महमूद नाम दिया। जूनियर महमूद उनके काफी करीब रहे और वे उन्हें भाईजान कहकर बुलाते थे।

कैसे मिला फिल्मों में काम?

एक्टिंग की दुनिया में उनका डेब्यू काफी दिलचस्प तरीके से हुआ। कहा जाता है कि जूनियर महमूद के भाई फोटोग्राफी करते थे। जूनियर महमूद एक दिन अपने भाई के साथ फिल्म की शूटिंग देखने गए। उस फिल्म में काम करने वाला चाइल्ड आर्टिस्ट बार-बार अपना डायलॉग भूल रहा था और डायरेक्टर को रीटेक लेना पड़ रहा था। यह देखकर जूनियर महमूद बोल पड़े कि एक डायलॉग तक नहीं बोल पा रहा, यार क्या करता तू? यह सुनते ही डायरेक्टर ने कहा कि तुम बोल सकते हो क्या, बोल कर दिखाओ? इसके बाद जूनियर ने हामी भर दी और एक ही टेक में वो डायलॉग बोल कर दिखाया। इस तरह एक्टर को पहला रोल मिल गया। इसके बाद जूनियर महमूद ने पलट कर नहीं देखा। उन्हें एक्टिंग में इतना मजा आने लगा कि वे एक के बाद एक फिल्मों से जुड़ते चले गए।

 

Also Read: Asim और Himanshi की लव-स्टोरी का हुआ दी एन्ड, धर्म को बताया ब्रेकअप की वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *