May 13, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Bipar Joy Cyclone : कच्छ से अब केवल 200 किलोमीटर दूर है विनाशकारी तूफ़ान, शाम तक मचा सकता है भारी तबाही

0
Bipar Joy Cyclone

Bipar Joy Cyclone : अरब सागर से उठकर गुजरात के तटों की तरफ बढ़ रहा चक्रवात बिपरजॉय बेहद खतरनाक रूप अपना चूका है. आज शाम को चार से रात आठ बजे के बीच इस तूफ़ान (Bipar Joy Cyclone) के कच्छ के जखाऊ और इससे लगते पाकिस्तान के इलाकों में जमीन से टकराने की आशंका है. मौसम विभाग ने इसको लेकर भारी तबाही की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने कच्छ और सौराष्ट्र के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.

भारी नुकसान की आशंका

Bipar Joy Cyclone

चक्रवात बिपरजॉय (Bipar Joy Cyclone) गुजरात तट से 200 किलोमीटर से भी कम दूरी पर रह गया है. बताया जा रहा है शाम तक ये टकरा जाएगा. इस दौरान 125 से 150 किमी./घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है.

मौसम विभाग (IMD) की तरफ से भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. जिसे देखते हुए प्रशासन ने कच्छ जिले में समुद्र के किनारे से सटे 10 किमी तक करीब 120 गांवों से लोगों को स्थानांतरित कर दिया है. संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले 74,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

निचले इलाकों में भर सकता है पानी

Bipar Joy Cyclone

मौसम विभाग ने कहा है कि यह महातूफ़ान (Bipar Joy Cyclone) लगातार कमजोर हो रहा है. जमीन से टकराने के बाद इसकी रफ़्तार और धीमी होने की उम्मीद है. लेकिन इसके बावजूद यह तबाही मचाने के लिए काफी है. राष्ट्र और कच्छ से लगते तटीय इलाकों में 3 मीटर तो कहीं 6 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं. इसकी वजह से निचले इलाकों में पानी भर सकता है.

आपको बता दें कि केवल गुजरता ही नहीं बल्कि, राजस्थान, महाराष्ट्र और केरल सहित 9 राज्यों के लिए अगले 48 घंटे बेहद अहम हैं. तूफान के असर से बुधवार को भी गुजरात, महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई. ऊँची लहरों के चलते पिछले 3 दिनों में अभी तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें : Bipar Joy Cyclone : गुजरात में बिपरजॉय कितनी मचाएगा तबाही?, दिखाई देने लगा असर, तैयारियां जोरो पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *