May 14, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Bipar Joy Cyclone : गुजरात में बिपरजॉय कितनी मचाएगा तबाही?, दिखाई देने लगा असर, तैयारियां जोरो पर

0
Bipar Joy Cyclone

Bipar Joy Cyclone : अरब सागर में उठा चक्रवात बिपरजॉय ने भारत पहुँचने से पहले ही अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. मुंबई से लेकर केरल के तट तक समंदर में तूफानी लहरें उठ रही हैं. आपको बता दें कि बिपरजॉय’ बांग्ला भाषा का शब्द है जिसका अर्थ होता है ‘आपदा’. इस खतरनाक होते तूफान को बिपरजॉय (Bipar Joy Cyclone) नाम बांग्लादेश द्वारा ही दिया गया है.

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

Bipar Joy Cyclone

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Bipar Joy Cyclone) को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि यह तूफान 15 जून को विकराल रूप लेगा और गुजरात के कच्छ से टकराएगा लेकिन इससे पहले ही गुजरात के तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी है। बिपरजॉय के कारण गुजरात समेत 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट पर रखा गया है।

वहीं ये भी कहा जा रहा है कि बिपरजॉय से गुजरात के सात जिलों में भारी तबाही हो सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने सौराष्ट्र, उत्तरी गुजरात, द्वारका, कच्छ, जूनागढ़, मोरबी समेत तमाम जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।

भारी नुकसान की आशंका

Bipar Joy Cyclone

दरअसल 15 जून की शाम को चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Bipar Joy Cyclone) गुजरात के कच्छ और पाकिस्तान के कराची से टकराने वाला है. इस दौरान 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, ऐसे में आंधी के साथ-साथ बारिश होने की भी संभावना है। बिपरजॉय से होने वाले मंजर को देखते हुए मौसम विभाग ने 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट पर रखा है।

ये राज्य गुजरात, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली हैं. इतना ही नहीं चक्रवात के चलते राजस्थान के कुछ इलाकों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बिपरजॉय गुजरात के 7 जिलों के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक हो सकता है।

कहा जा रहा है कि बिपरजॉय (Bipar Joy Cyclone) के चलते 15 जून को कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, मोरबी, राजकोट और जूनागढ़ में नुकसान हो सकता है। गुजरात के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। इन जिलों में कच्चे घरों को भारी नुकसान हो सकता है। इस चक्रवाती तूफान से बिजली के खंभों के साथ ही घरों और सड़कों को भी नुकसान हो सकता है।

69 ट्रेनों को किया रद्द

Bipar Joy Cyclone

तूफ़ान को ध्यान में रखते हुए CPRO पश्चिम रेलवे ने जानकारी दी है कि 60 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। चक्रवात बिपरजॉय के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर 69 ट्रेनों को रद्द किया गया है। 33 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है, जबकि 27 ट्रेनों को शॉर्ट-ऑरजिनेट किया गया है। 15 जून को हवाओं की रफ्तार 125 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना है इसके बाद 16 जून से हवा की रफ्तार कम हो जाएगी।

चक्रवाती तूफान (Bipar Joy Cyclone) को देखते हुए अब तक 30,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इसके साथ ही रेड अलर्ट वाले राज्यों में NDRF और SDRF की टीमें तैनात की गई हैं। इसके साथ ही जिन इलाकों में ज्यादा नुकसान होने की संभावना है वहां रिजर्व टीमें तैनात की गई हैं।

यह भी पढ़ें : चक्रवात बिपरजॉय ने भारत में मचाई तबाही, PM Narendra Modi ने की मीटिंग, जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *