May 8, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड को लगा एक और बड़ा झटका, कप्तान विलियमसन के बाद अब यह प्रमुख खिलाड़ी हुआ टूर्नामेंट से बाहर

0
Michael Bracewell

Michael Bracewell Injury : भारत की मेजबानी में इस साल के अंत में वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) का आयोजन होना हैं. लेकिन उससे पहले पिछले वर्ल्ड कप की रनरअप रही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को लगातर झटके लग रहे हैं.

टीम के कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson) के खेलने को लेकर पहले से ही संदेह बना बना हुआ है और अब टीम का एक और प्रमुख खिलाड़ी चोट के कारण इस प्रमुख टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. दरअसल न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) टी20 ब्लास्ट में खेलने के दौरान इंजरी का शिकार होकर वर्ल्ड कप से पूरी तरह बाहर हो गए हैं.

वर्ल्ड कप से बाहर हुए ब्रेसवेल

Michael Bracewell

आपको बता दें कि, इस इंजरी के बाद ब्रेसवेल (Michael Bracewell) को अब सर्जरी करानी पड़ेगी. सर्जरी का मतलब ये हुआ कि ब्रैसवेल को लंबे समय तक मैदान से बाहर रहना होगा और इसी वजह से वो वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे. न्यूजीलैंड टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने माइकल ब्रैसवेल (Michael Bracewell) की इंजरी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘जब किसी खिलाड़ी को चोट लगती है तो फिर उसके लिए आपको काफी बुरा लगता है. खासकर तब, जब ये पता लगे कि वो वर्ल्ड इवेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.’

टीम के प्रमुख खिलाड़ी बन चूके हैं ब्रेसवेल

Michael Bracewell

मार्च 2022 में न्यूजीलैंड के लिए अपना डेब्यू करने वाले माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) पिछले 1 सालों में टीम के प्रमुख सदस्य बन चूके हैं. अभी तक उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए कुल 19 वनडे खेले हैं जिसमें 42.50 की औसत से 510 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में वो गेंद के साथ 15 विकेट भी चटका चूके हैं.  हैदराबाद में भारत के खिलाफ निचले क्रम में आकर 78 गेंद पर 140 रनों की तूफानी पारी खेल उन्होंने काफी चर्चा बटौरी थी. जिसके बाद IPL 2023 में उन्हें रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व करने का भी मौका मिला था.

विलियमसन के खेलने पर भी है संदेह

न्यूजीलैंड के वनडे टीम के कप्तान केन विलियमसन के भी वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने को लेकर संदेह बना हुआ है. विलियमसन IPL 2023 में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा थे लेकिन टूर्नामेंट के पहले मुकाबले के दौरान बाउंड्री पर फील्डिंग करते वक्त वो बुरी तरह चोटिल हो गए थे. कैच पकड़ने के दौरान वो बाउंड्री से बाहर चल गए और जब जमीन पर लैंड किया तो उनका पैर मुड़ गया. इसके बाद मैदान से बाहर जाने के लिए दो लोगों का सहारा लेना पड़ा. विलियमसन की सर्जरी हुई और वो भी लंबे समय के लिए बाहर हो गए.

यह भी पढ़ें : ‘विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी क्यों छोड़ी? यह केवल वही बता सकते हैं’, सौरव गांगुली का बड़ा खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *