May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Sushant Singh Rajput Death Anniversary : सुशांत सिंह राजपूत के वो 50 सपने, जो रह गए अधूरे

0
Sushant Singh Rajput Death Anniversary

Sushant Singh Rajput Death Anniversary : 14 जून 2020 वो दिन जब बॉलीवुड इंडस्ट्री के चमकते सितारे सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपनी आखिरी सांस ली थी। महज 34 साल की उम्र में सुशांत की मौत ने हर किसी को सदमे में डाल दिया था। उन्होंने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की थी और बड़े पर्दे तक का सफर तय किया। इस सफर में उन्होंने काफी उतार चढ़ाव देखे। उनके सपने बहुत बड़े थे और वो अपने सपनों को पूरा करना चाहते थे लेकिन कर नहीं पाए।

बेडरूम के अन्दर मिली थी लाश

Sushant Singh Rajput Death Anniversary

14 जून 2020 को उनकी मौत की खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई किसी को इस बात पर यकीन ही नहीं हो रहा था कि सुशांत (Sushant Singh Rajput) आत्महत्या कर सकते हैं। सुशांत का शरीर उनके बांद्रा के अपार्टमेंट में बेडरूम के अंदर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला था। शुरुआती जांच में इस मामले को आत्महत्या बताया गया लेकिन फैंस का बढ़ता गुस्सा और एक्टर के पिता की मांग पर इस केस ने नया मोड़ ले लिया।

एक्टर के पिता ने इसे मर्डर बताया औऱ मामला दर्ज कराया। इसके बाद एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) शक के दायरे में आईं और उनके अलावा सुशांत (Sushant Singh Rajput) के कुछ इंडस्ट्री फ्रेंड्स पर भी शक की सुई अटकी। जांच और आगे बढ़ी और इसमें ड्रग का एंगल भी सामने आया। केस की जांच के तीन वर्ष पूरे हो गए हैं लेकिन अब तक सुशांत को इंसाफ नहीं मिल सका है।

सुशांत के वो अधूरे सपने

Sushant Singh Rajput Death Anniversary

बता दें कि सुशांत (Sushant Singh Rajput) के 50 ऐसे सपने थे जिन्हें वो पूरा करना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने अपने 13 सपने ही पूरे कर पाए लेकिन उनके 37 सपने अधूरे रह गए। सुषांत ने अपने सपनों की बकेट लिस्ट तैयार की थी। एक समय पर सुशांत ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर अपने सपनों की उस लिस्ट को शेयर किया था लेकिन बाद में उन्होंने इस लिस्ट को डिलीट कर दिया था।

सुशांत के सपनों की लिस्ट में बहुत सी चीजें शामिल थीं जैसे उनका पहला सपना था कि वे प्लेन उड़ाना सीखना चाहते थे। लेफ्ट हैंड से क्रिकेट खेलना चाहते थे। चैंपियन के साथ टेनिस खेलना चाहते थे। चैंपियन के साथ पोकर खेलना चाहते थे। इसके अलावा वैदिक एस्ट्रोलॉजी के बारे में समझना भी उनके सपनों की लिस्ट में शामिल था। उन्हें डिज्नीलैंड जाना था, जंगल में एक हफ्ता बिताना था, 6 महीनों में सिक्स पैक एब्स बनाना था, नासा वर्कशॉप में शामिल होना था, CERN यानी European Organization for Nuclear Research के लिए काम करना था।

अभी भी है न्याय का इंतज़ार

Sushant Singh Rajput Death Anniversary

इसके साथ ही वे किताब लिखना चाहते थे। 10 डांस फॉर्म्स सीखना चाहते थे, मुफ्त शिक्षा के लिए काम करना और उसे बढ़ावा देना चाहते थे, क्रिया योग सीखना चाहते थे, उन्हें घुड़सवारी करनी थी, अंटार्कटिका जाना था, खेती करनी थी, बच्चों को डांस सिखाना था और महिलाओं को सेल्फ डिफेंस में ट्रेन करना था।

ये सुशांत (Sushant Singh Rajput) की ख्वाहिशें थीं जिनमें से वे कुछ ही ख्वाहिशों को पूरा कर पाए। आज सुशांत की डेथ एनिवर्सरी पर उनके फैंस ट्विटर पर Black Day और Justice For Sushant Singh Rajput ट्रेंड करा रहे हैं क्योंकि उनका कहना है कि सुशांत की डेथ को तीन साल बीत चुके हैं लेकिन तीन सालों में भी उन्हें न्याय क्यों नहीं मिला?

यह भी पढ़ें : OMG एक्टर गोविन्द नामदेव का बड़ा खुलासा, बचपन में इस वजह से साधू ने कर दी थी डंडे से पिटाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *