May 12, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

OMG एक्टर गोविन्द नामदेव का बड़ा खुलासा, बचपन में इस वजह से साधू ने कर दी थी डंडे से पिटाई

0
Govind Namdev

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार गोविन्द नामदेव (Govind Namdev) अपनी शानदार अदाकारी से पिछले काफी दिनों से लोगों के दिल पर राज कर रहे हैं. 32 साल के अभी तक के अपने करियर में उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया है. उन्होंने कई ऐसे किरदार निभाये हैं, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है. इसमें बैंडिट क्वीन में ठाकुर, सरफ़रोश में वीरन से लेकर ओह माई गॉड (OH My God) में सिद्धेश्वर महराज है. इसी बीच गोविन्द (Govind Namdev) ने अपने बचपन का एक ऐसा किस्सा सुनाया है, जिसे जानकार आप भी चौंक जाएंगे.

पानी पीने पर पड़ी थी मार

Govind Namdev

गोविन्द नामदेव (Govind Namdev) ने अपने बचपन का एक किस्सा सुनाया है, जिसमे उन्होंने बताया है कि कैसे बस झील से पीने के बाद एक साधू ने उनकी पिटाई कर दी थी. हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि, मैंने ओह माई गॉड में जिस तरह का किरदार निभाया है, उस तरह के व्यक्ति से मै 10-11 साल की उम्र में मिल चूका हूँ. उन्होंने कहा, हम दोस्तों का एक ग्रुप रविवार को सागर में एक नदी के किनारे घुमने जाते थे. वहां पर एक झील था और हम वहां जाकर खेलते थे और उसका पानी पीते थे.

गोविन्द ने आगे बताया कि, एक दिन साधू ने हम यह खाकर डांटते हुए पानी पीने से मन किया कि मै इस पानी का उपयोग शिवलिंग को स्नान कराने के लिए करता हूँ. तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई इसे गंदा करने की. उसके मन करने के बाद भी हम नहीं माने तो एक दिन जब मै वाहन पानी पी रहा था तो साधू ने मेरी गर्दन पकड़कर पीछे खींच लिया और छड़ी से मेरी पिटाई की. मुझे वह गुस्सा याद आया जब मुझे वह किरदार मिला तो मैंने उसे तुरंत उस बाबा से जोड़ दिया.

गोविन्द नामदेव की फ़िल्में

Govind Namdev

गोविन्द नामदेव (Govind Namdev) ने ‘बैंडिट क्वीन’, ‘विरासत’, ‘कच्चे धागे’, ‘वांटेड’, ‘राधे’, ‘सरफ़रोश’, ‘ओह माई गॉड’ और भूल भुलैया जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है. हाल ही में वो रणदीप हूड्डा की वेबसीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में नजर आये थे.

यह भी पढ़ें : Adipurush : मंदिर में फिल्म डायरेक्टर ने किया सीता को किस, भड़के भाजपा नेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *