May 7, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Adipurush : मंदिर में फिल्म डायरेक्टर ने किया सीता को किस, भड़के भाजपा नेता

0
Adipurush

16 जून 2023 को फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। ऐसे में आदिपुरुष फिल्म चर्चा में बनी हुई है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसके साथ ही फिल्म (Adipurush) ने रिलीज से पहले ही लगभग 430 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। इन सब के बीच इस फिल्म को लेकर एक विवाद उत्पन्न हो गया है।

कृति सेनन को किस करने पर छिड़ा विवाद

Adipurush

बता दें कि फिल्म (Adipurush) के रिलीज होने से पहले फिल्म की टीम ट्रेलर लॉन्च इवेंट के बाद दर्शन के लिए तिरुपति मंदिर पहुंची थी। ऐसे में जब दर्शन के बाद सभी एक-दूसरे को अलविदा कह रहे थे तब डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) ने कृति सेनन (Kriti Senon) को अलविदा कहते हुए उनके गाल पर किस कर दिया। इसके बाद कृति को किस करने की बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर यूजर्स काफी भड़क रहे हैं। वहीं बीजेपी नेता ने भी इसे लेकर विवादित बयान दिया है।

भाजपा नेता को पसंद नहीं आई यह हरकत

Adipurush

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में डायरेक्टर ओम राउत और कृति सेनन मंदिर के प्रांगण में नजर आ रहे हैं। दर्शन के बाद जब कृति वहां से जा रही होती हैं तो वो टीम को अलविदा कहती हैं। तभी फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) के डायरेक्टर ओम राउत उनसे गले मिलते हैं और फिर उन्हें गुडबाय किस करते हैं। ऐसे में अब मंदिर के प्रांगण में दोनों के एक-दूसरे को गले लगाने और किस करने की बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया है और सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. उनका कहना है कि उनकी भावनाएं आहत हुई हैं।
हालांकि फिल्म इंडस्ट्री में किसी को गुडबाय किस करना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन भाजपा के स्टेट सेक्रेटरी रमेश नायडू को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई। उन्होंने प्रभास और कृति को टैग करते हुए एक ट्वीट किया, उन्होंने लिखा कि ‘क्या यह जरूरी है कि मंदिर जैसे पवित्र स्थान पर इस तरह की हरकतें की जाएं? भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के मंदिर में इस तरह किस करना और गले लगाना… यह बात बिल्कुल भी स्वींकार्य नहीं है। यह अपमानजनक है.’ हालांकि उन्होंने ट्वीट को कुछ ही देर बाद डिलीट कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *