May 5, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मंदिर का शादीशुदा पुजारी बन बैठा हैवान, पहले की गर्लफ्रेंड की ह्त्या, फिर खुद ही दर्ज कराई मिसिंग रिपोर्ट

0
Hyderabad Priest

Hyderabad Priest : हैदराबाद से एक चौंका देना वाला मामला सामने आया है। हैदराबाद में एक पुजारी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर शव को  मैनहोल में फेंक दिया, और उसके बाद आरोपी ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई की उसकी प्रेमिका लापता है। लेकिन CCTV फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने खुलासा किया की 36 वर्षीय साई सूर्या कृष्ण नाम के पुजारी (Hyderabad Priest) ने ही अपनी प्रेमिका की हत्या की है।

बताया जा रहा है कि पुजारी साईं कृष्णा और लड़की अप्सरा एक दूसरे से प्यार करते थे। बड़ी बात ये भी है कि पुजारी साईं कृष्णा शादीशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है। पुलिस के मुताबिक, अप्सरा पुजारी पर शादी करने के लिए दबाव डाल रही थी, लेकिन वो ये जानती थी की पुजारी शादीशुदा है, उसके बावजूद वो पुजारी से शादी करना चाहती थीं।

कुछ ऐसे घटा मामला

Hyderabad Priest

पुलिस ने कहा कि महिला ने पुजारी (Hyderabad Priest) को ये कहकर ब्लैकमेल किया कि अगर वो उससे शादी नहीं करेगा तो वो उसका पर्दाफाश कर देगी। जिसके बाद अप्सरा के इस व्यवहार से परेशान होकर साईं कृष्ण ने उसको मारने का फैसला किया। आपको बता दे की ये मामला हैदराबाद के शमशाबाद के पास नरकुड़ा गांव का है। 3 जून की रात को पुजारी ने महिला को उसके घर से उठाकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को कार में भरकर ले गया और बाद उसे मैनहोल में फेंक दिया।

इसके बाद पुलिस से बचने के लिए वो मृतक की मां को थाने ले गया और अप्सरा के लापता होने की झूठी शिकायत दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि 6 जून को पुजारी ने मिट्टी लाकर मैनहोल को ढक दिया। साथ ही उसने अप्सरा का हैंडबैग और सामान भी जला दिया। इसके बाद उसने अपनी कार धोकर अपने अपार्टमेंट में सही सलामत खड़ी कर दी।

गर्भवती थी अप्सरा

Hyderabad Priest

हत्या के खुलासे के बाद अप्सरा के परिजनों ने पुलिस को बताया कि अप्सरा गर्भवती थी। साईं कृष्णा (Hyderabad Priest) ने उसका गर्भपात भी करवाया था। ये जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और साईं कृष्णा से पूछताछ करने पर उसने पुलिस के सामने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया और शुक्रवार को पुजारी को गिरफ्तार कर लिया गया। अब हैदराबाद पुलिस ने गुमशुदगी के मामले को हत्या के मामले में तब्दील कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : बाबा बागेश्वर ने धर्मांतरण के मुद्दे पर सनातनियो से की ख़ास अपील, मुस्लिम समुदाय के लोग भी आये साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *