May 9, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

बाबा बागेश्वर ने धर्मांतरण के मुद्दे पर सनातनियो से की ख़ास अपील, मुस्लिम समुदाय के लोग भी आये साथ

0
Pandit Dhirendra Shastri

बागेश्वर धाम (Pandit Dhirendra Shastri) के दरबार में कथा सुनने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल होते है, यहां तक की पंडाल से लेकर सारी व्यवस्था की जिम्मेदारी भी लेते है। जिसने विरोधियों की रातों की नींद भी उड़ा दी है, अब ऐसे में इसे हिन्दू राष्ट्र की शुरुआत न माने तो और क्या माने?

बाबा बागेश्वर (Baba Bageshwar) की भीड़ जहां नए रिकॉर्ड बना रही है तो वही, बाबा बागेश्वर (Pandit Dhirendra Shastri) भी अपने नए बयान को लेकर सुर्खियों में है। हालांकि बाबा बागेश्वर ने इस बार किसी को निशाने पर नही लिया, बल्कि धर्मांतरण के मुद्दे पर सनातनियो से अपील की है की उठो और जागो।

मंदसौर में चल रही बाबा की हनुमंत कथा

Pandit Dhirendra Shastri

इस समय बाबा बागेश्वर (Pandit Dhirendra Shastri) मंदसौर में है और यहां हर उस मुद्दे को उठाया जा रहा है जो इस वक्त सुर्खियों में है। फिर चाहे बात फिल्म केरला स्टोरी की हो या धर्मांतरण के मुद्दे की। बाबा यहां हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रख रहे है। इस बार बाबा ने धर्मांतरण की साजिश पर जमकर निशाना साधा है, उन्होंने कहा की दरबार, मजार आदि के नाम पर भक्त अपना शोषण कराना बंद करे, अभी भी वक्त है, उठो और जाग जाओ।
मंदसौर में बाबा बागेश्वर की हनुमंत कथा चल रही है, इसी दौरान बाबा के काफिले का स्वागत करने के लिए मुस्लिम दाऊदी समाज के लोग भी शामिल हुए, उन्होंने गले में जय श्री राम का दुपट्टा भी पहना हुआ था और जय सिया राम के नारे भी लगाए। जिसके बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उनकी जमकर तारीफ की और उन्हें राष्ट्रवादी बताया।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) ने कहा कि लोगो को लगता है की मैं रिएक्शन में रहता हूं, जबकि मैं एक्शन में रहता हू। मैं अपने राम जी और हनुमान जी के एक्शन में रहता हूं, हिंदू राष्ट्र के डायरेक्शन में रहता हूं।

मुस्लिम समुदाय ने भी थामा बाबा का दामन

Pandit Dhirendra Shastri

इतना ही नहीं, मुस्लिम समुदाय के लोग बाबा बागेश्वर (Pandit Dhirendra Shastri) के चरणों में भी पहुंचे। जी हां, सिर पर जाली दार टोपी, बड़ी बड़ी दाढ़ी, और गले में राम नाम का दुपट्टा लिए लोग बाबा की शरण में पहुंचे है। इसी के साथ बाबा ने ये भी कहा की वो हिंदू धर्म पर किताब लिखने वाले है, उन्होंने कहा की अब बच्चो को ये तक नहीं पता की हिंदू धर्म क्या है इसलिए मैं ये किताब लिखूंगा और ये किताब देश भर के हर स्कूल में बच्चों को पढ़ाई जाएगी।

अब तक तो आप समझ ही गए होंगे की धेरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदू राष्ट्र के लिए कितने प्रयास कर रहे है, और अब तो बाबा को मुस्लिम समुदाय का भी साथ मिल चुका है, तो अब यहां देखने वाली बात ये होगी की बाबा देश के सभी हिन्दु मुस्लिमो को एक कर सकेंगे? क्योंकि जब तक ये नही होगा तब तक देश को हिंदू राष्ट्र बनाना मुमकिन नहीं होगा

यह भी पढ़ें : शरद पवार समेत 3 बड़े नेताओं को मिली जान से मारने की धमकी, एक्शन में आई मुंबई पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *