May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

शरद पवार समेत 3 बड़े नेताओं को मिली जान से मारने की धमकी, एक्शन में आई मुंबई पुलिस

0
Sharad Pawar

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar), शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) और उनके भाई सुनील राउत (Sunil Raut) को जान से मारने की धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक़ शरद पवार (Sharad Pawar) को एक वेबसाइट के जरिए धमकी दी गयी है. इस मामले में उनकी बेटी और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने पुलिस से मदद मांगी है. इस मामले को लेकर उन्होंने मुंबई के पुलिस कमिनश्नर से भी मुलाक़ात की है.

वहीं, उद्धव ठाकरे गुट के विधायक सुनील राउत ने कहा कि संजय राउत और मुझे कॉल करके जान से मारने की धमकी दी जा रही है और मीडिया से बात नहीं करने के लिए कहा गया है. मुंबई पुलिस आयुक्त और राज्य के गृह मंत्री को घटना की जानकारी दे दी गयी है.

सुप्रिया सुले ने की यह मांग

Sharad Pawar

मुंबई के पुलिस कमिश्नर से मुलाक़ात करने के बाद NCP नेता सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने मीडिया को बताया कि, शरद पवार (Sharad Pawar) के नाम से मेरे व्हाट्सएप पे संदेश आया है और उन्हें एक वेबसाइट से धमकी दी गई है और साथ ही संबंधित अकाउंट से भी ऐसे ही संदेश आए हैं।. मैं यहां न्याय मांगने आई हूं. मेरी केंद्रीय गृह मंत्री और महाराष्ट्र के गृह मंत्री से मांग है कि ये जो गंदी राजनीति हो रही है, वो रुकनी चाहिए.

मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच

Sharad Pawar

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले का संज्ञान लेते हुए मुंबई पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर रही है. इससे पहले राकांपा नेताओं ने पुलिस को बताया कि 82 वर्षीय शरद पवार (Sharad Pawar) को फेसबुक पर एक संदेश मिला, जिसमें लिखा था कि उनका भी नरेंद्र दाभोलकर जैसा हश्र होगा. बता दें कि अंधविश्वास के खिलाफ लड़ने वाले दाभोलकर की 20 अगस्त 2013 को पुणे में सुबह की सैर के समय बाइक पर सवार अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भुनकर हत्या कर दी थी.

यह भी पढ़े : Sanjeev jeeva Murder Case : 20 लाख की सुपारी और नेपाल से कनेक्शन, चौंकाने वाला खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *