May 16, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

इंग्लैंड की प्रमुख टीम ने रचा इतिहास, 501 रनों के लक्ष्य का सफल पीछा कर हासिल की जीत

0
Surrey

इंग्लैंड में जारी काउंटी क्रिकेट चैम्पियनशिप (County Cricket) में सरे (Surrey) की टीम ने इतिहास रच दिया. केंट के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सरे की टीम ने 501 रनों के लक्ष्य का सफल पीछा करते हुए जीत हासिल की. काउंटी क्रिकेट के इतिहास में यह दूसरा सबसे बड़ा रन चेज हैं.

इससे पहले 1925 में मिडिलसेक्स ने नॉटिंघमशायर के खिलाफ 502 रनों के टार्गेट को चेज किया था. केंट और सरे (Surrey) के बीच खेले गए इस मुकाबले में एक और बड़ा रिकॉर्ड बना. दरअसल सरे के बल्लेबाज डॉम सिब्ली (Dom Sibley) के नाम टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे धीमा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

ऐसा रहा मैच का हाल

Surrey

बात अगर मुकाबले (Surrey vs Kent) की करें तो, पहले बल्लेबाजी करते हुए केंट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 301 रन बनाए. केंट की तरफ से जॉर्डन कॉक्स ने 133 रनों की शानदार पारी खेली. जवाब में सरे की पहली पारी केवल 135 रनों पर सिमट गयी और केंट ने 156 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की. केंट की तरफ से मैट क्विन और वेस एगर ने 3-3 विकेट लिए. दूसरी पारी में केंट ने 344 रन बनाए और सरे के सामने 501 रनों का टार्गेट रखा.

सरे की टीम ने रचा इतिहास

Arshdeep Singh

ऐसा लगा नहीं था कि सरे की टीम इतने बड़े लक्ष्य को पूरा कर पाएगी. हालांकि टीम की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. डॉम सिब्ली ने नाबाद 140, जेमी स्मिथ ने 114 और बेन फोक्स ने 124 रनों की पारी खेली.

इस दौरान सिब्ली ने शतक पूरा करने के लिए 368 गेंदों का सामना किया और इस तरह से वो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे धीमा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. आपको बता दें कि इस मैच में केंट की तरफ से भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) भी खेल रहे थे. अर्शदीप ने मैच की दोनों पारियों में 2-2 विकेट हासिल किये.

यह भी पढ़ें : संजू सैमसन को आईपीएल की तीन बड़ी टीमों ने कप्तानी का ऑफर किया था लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया, जानिए क्यों?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *