May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

संजू सैमसन को आईपीएल की तीन बड़ी टीमों ने कप्तानी का ऑफर किया था लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया, जानिए क्यों?

0
Sanju Samson

भारतीय क्रिकेटर और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर एक बड़ा ही चौकांने वाला खुलासा हुआ है. राजस्थान के रॉयल्स टीम के ट्रेनर राजमणि प्रभु (Rajamani Prabhu) ने बताया है कि IPL 2022 से पहले संजू सैमसन (Sanju Samson) को तीन बड़ी टीमों ने कप्तानी करने का ऑफर दिया था.

लेकिन संजू ने इन ऑफ़रों को ठुकरा दिया और राजस्थान रॉयल्स के साथ बने रहे. राजमणि ने यह भी बताया कि संजू ने नीलामी में बड़े खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर राजस्थान को एक बड़ी टीम बनाने की बात कही थी.

संजू सैमसन को मिले थे ऑफर

Sanju Samson

ट्रेनर राजमणि प्रभु के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स टीम को लेकर संजू सैमसन (Sanju Samson) काफी ज्यादा समर्पित हैं और पूरी तरह से वफादार हैं. उन्होंने कहा, IPL 2022 के ऑक्शन से पहले संजू सैमसन के पास तीन बड़ी टीमों की तरफ से कप्तानी के ऑफर आये थे, हालांकि अपनी वफादारी और ईमानदारी की वजह से वो राजस्थान रॉयल्स टीम में ही बने रहे.

उन्होंने कहा कि, मै गारंटी के साथ कह सकता हूँ कि, यह इतना बड़ा ऑफर था कि 99 प्रतिशत खिलाड़ी इसे ठुकरा नहीं पाते. इसके अलावा उन्होंने कहा, मैंने आईपीएल 2021 के बाद संजू सैमसन से कहा कि कोई बड़ी टीम ज्वॉइन कर लो. उन्होंने मुझे जवाब देते हुए कहा कि मैं राजस्थान रॉयल्स को बड़ी टीम बनाना चाहता हूं. सैमसन (Sanju Samson) ने कहा कि अश्विन, चहल और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों को टीम में लाते हैं. उनके पास वो विजन था.”

कुछ ख़ास नहीं रहा है अभी तक का प्रदर्शन

Sanju Samson

सैमसन (Sanju Samson) कई सालों से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा है और फ़िलहाल टीम की कप्तानी भी संभाल रहे हैं. लेकिन पिछले सालों में टीम का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है. आईपीएल के पहले सीजन की विजेता रही राजस्थान की टीम उसके बाद से एकबार भी ट्राफी नहीं जीत पायी है. टीम 2022 के सीजन में फाइनल में जरूर पहुंची थी लेकिन टाइटल नहीं जीत पाई थी. वही आईपीएल 2023 में टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई.

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड को लगा एक और बड़ा झटका, कप्तान विलियमसन के बाद अब यह प्रमुख खिलाड़ी हुआ टूर्नामेंट से बाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *