May 12, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Youtube ने अपने पूराने नियमों में किये बड़े बदलाव, अब कमाई करना हो गया और भी आसान

0
Youtube

आज के समय में Youtube लोगों के लिए कमाई का एक बहोत बड़ा जरिया बन चूका है. कई लोग अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़कर आज इस प्लेटफार्म पर विडियो बनाने लगे है और ढेरों कमाई कर रहे हैं. वही अब यूट्यूब ने अपने चैनल पर वीडियो बनाकर पैसे कमाने वालों के लिए बनाए गए अपने नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है. नए नियमों के अनुसार अगर आपके चैनल पर अब 500 सब्‍सक्राइबर हैं तो आप कमाई शुरू कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए Youtube ने वॉच ऑवर का समय बढ़ा दिया है.

Youtube से कमाई करना हुआ आसान

Youtube

पहले किसी भी चैनल चलाने वालों को कम से कम 1000 सब्‍सक्राइबरों की जरूरत होती थी तो वहीं 4000 वॉच आवर्स या 1 लाख शॉटर्स व्‍यू होने चाहिए थे. लेकिन अब नए नियमों के अनुसार एक साल में किसी चैनल पर 3000 वॉच आवर या 90 दिनों में 30 लाख Youtube Shorts व्‍यू होने चाहिए. वही, सब्सक्राइबर की संख्या घटाकर भी 500 कर दी गयी है. जिसके बाद अब इन नियमों के साथ आप जल्‍दी अपने चैनल को मानेटाइज कर पाएंगे और पैसा कमा पाएंगे.

भारत में अभी लागू नहीं हुआ है नियम

Youtube

यूट्यूब की ओर से जारी किए गए नए नियमों का फायदा फिलहाल भारत में नहीं उठाया जा अपायेगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभी ये सुविधा केवल अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ताइवान, और दक्षिण कोरिया में लागू हुई है. कंपनी बाद में इसे अन्य देशों में भी रोलआउट करेगी, जहां YPP उपलब्ध है.

अमेरिका के ग्राहकों के लिए Youtube YPP (youtube पॉयलट प्रोग्राम) का भी विस्तार करने जा रहा है. इसके तहत ये होगा कि जो लोग पहले से YPP का हिस्सा हैं और 20000 से ज्‍यादा सब्सक्राइबर वाले क्रिएटर्स भी अपने वीडियो और शॉर्टस में प्रोडक्ट को टैग कर कमीशन पा सकेंगे.

यह भी पढ़ें : Noida Pod Taxi: नोएडा में चलेगी देश की पहली पॉड टैक्सी, पब्लिक ट्रांसपोर्ट होगा मजबूत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *