चीन की चालबाजी पर अब रखी जाएगी पैनी नजर, LAC में भारत बनाएगा दुनिया का सबसे उंचा एयरबेस

World Highest Fighter Airfield : चीन की चालबाजी पर नजर रखने के लिए भारत बड़ा कदम उठाने को है। भारत लद्दाख के न्योमा में दुनिया का सबसे ऊंचा लड़ाकू हवाई क्षेत्र का निर्माण करेगा। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने 12 सितंबर को जम्मू के देवक ब्रिज से इस परियोजना का शिलान्यास किया।
बीआरओ यानी बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) की ओर से पूर्वी लद्दाख में काफी महत्वपूर्ण न्योमा बेल्ट (Nyoma Belt) में एक नए एयरफील्ड के निर्माण में कुल 218 करोड़ रुपये की लागत आएगी। एलएसी के हिसाब से इस प्रोजेक्ट को बेहद अहम माना जा रहा है।
LAC में दुनिया का सबसे उंचा एयरबेस
भारत LAC से 50 किलोमीटर की दूरी पर दुनिया का सबसे ऊंचा एयरबेस बनाने जा रहा है। ये लद्दाख से करीब 30 किमी की दूरी पर न्योमा एयरफील्ड में तैयार होगा। जानकारी के मुताबिक न्योमा एयरफील्ड इस साल के अंत तक बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। यहां से लड़ाकू विमानों को उड़ाया जा सकता है। इस एयरफील्ड के अलावा भारत पूर्वी लद्दाख में चीन बॉर्डर के करीब दुनिया की सबसे ऊंची फाइटर जेट बेस, मोटरेबल सड़क औप टनल भी बना रहा है।
चीन पर रखी जाएगी पैनी नजर
इस एयरफील्ड को एलएसी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए काफी अहम माना जा रहा है। इससे चीन पर पैनी नजर रखी जा सकेगी। चीन अगर कोई हिमाकत करने की कोशिश करेगा तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जा सकेगा। बता दें कि पूर्वी लद्दाख के न्योमा एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड का इस्तेमाल तीन साल पहले से किया जा रहा है। इसे सैनिकों और सामग्री के परिवहन के लिए इस्तेमाल किया गया है। 2020 में गलवान में भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से सीमा पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
यह भी पढ़ें : “POK जल्द ही अपने आप भारत में मिल जाएगा”, पूर्व सेना प्रमुख ने दिया बड़ा बयान