September 26, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

IND vs SL : रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में पूरे किये 10 हजार रन, ख़ास मामले में सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

0
Rohit Sharma

Rohit Sharma Record : एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे हैं और इसका खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. सोमवार को सुपर-4 स्टेज के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरीके से हराने के बाद टीम इंडिया आज श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेल रही है.

मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. रोहित ने अपने फैसले को बिलकुल सही साबित करते हुए शानदार अर्धशतक जमाया और टीम को एक बेहतरीन शुरुआत दिलाई. इस दौरान रोहित ने वनडे क्रिकेट के एक बड़े रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया.

रोहित ने वनडे में पूरे किये 10 हजार रन

Rohit Sharma

श्रीलंकाई स्पिनर दुनिथ वेल्लालेगे की एक नीची रहती गेंद क्लीन बोल्ड होने से पहले भारतीय कप्तान ने 48 गेंदों पर 53 रनों की लाजावाब अर्धशतकीय पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाये. इस दौरान रोहित ने वनडे क्रिकेट में अपने 10 हजार रन भी पूरे कर लिए. रोहित ने बेहद खास अंदाज में अपने करियर के इस मुकाम पर पहुंचे. उन्होंने वनडे में 10 हजार रन छक्का लगाकर पूरे किये.

ऐसा करने वाले यह दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी है. रोहित ने अपने वनडे करियर के 241वें मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की है. उनसे आगे केवल विराट कोहली (Virat Kohli) है. विराट ने यह आंकड़ा 205 पारियों में पूरा किया था. पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आते हैं. तेंदुलकर ने 259 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था.

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं रोहित

Rohit Sharma

पिछले कुछ दिनों से रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक की हैट्रिक लगाई है. इससे पहले पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी. रोहित का शानदार फॉर्म आगामी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

पिछली बार इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप में उन्होंने 5 शतक लागाये थे. ऐसे में अगर रोहित अपने प्रदर्शन को इसबार भी दोहराने में कामयाब होते हैं तो रोहित का शानदार फॉर्म आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें : IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ टॉस की बाजी रोहित शर्मा के नाम, पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *