May 12, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भारत आ रहा है Whoop, कोहली से लेकर Michal Phelps तक हैं इसके फैन

0
Virat Kohli Whoop

Virat Kohli Whoop

Whoop: ICC वर्ल्ड कप 2023 के दौरान एक रिस्ट बैंड चर्चा में आया। इस बैंड को कई खिलाड़ी इस्तेमाल करते हैं। सिंपल सा दिखने वाला यह बैंड बहुत फायदेमंद है, लेकिन अभी ये भारत में उपलब्ध नहीं है। ये डिवाइस जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है।

विराट कोहली से बड़ी Whoop की चर्चा

Whoop नाम ICC मेन्स वर्ल्ड कप 2023 के दौरान सेमीफाइनल में काफी चर्चा में आया। दरअसल, सेमी-फाइनल में विराट कोहली ने वनडे मैच में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड तोड़ा, इसी मैच में विराट कोहली ने ये बैंड पहन रखा था और यहां से ही इसकी चर्चा भारत में शुरू हुई। जब चर्चा शुरू हुई, तो सवाल उठा कि क्या ये भारत में उपलब्ध है, जवाब मिला नहीं क्योंकि Whoop कंपनी भारत में इसे बेचती ही नहीं है।
दुनिया के टॉप एथलीट्स जैसे माइकल फेल्प्स, लिब्रॉन जेम्स और विराट कोहली सहित कई ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट इसे पहनते हैं। Whoop बैंड दूसरे किसी भी फिटनेस बैंड्स से काफी अलग है।

भारत में जल्द होगा लॉन्च

अभी तकल ये बैंड भारत में उपलब्ध नहीं है लेकिन जल्द ही भारत में इसकी एंट्री होने वाली है। दरअसल इसके बारे में जानकारी व्हूप के सीईओ ने दी है। Whoop के CEO विल ने बातचीत में बताया कि “वो अगले साल भारत में इस बैंड को लॉन्च करने वाले हैं।” हालांकि, उन्होंने इसके लॉन्च होने की तारीख का खुलासा नहीं किया है।” उन्होंने ये जरूर कहा कि “भारत को लेकर उनके कुछ स्पेशल प्लान हैं।” विल अहमद ने आगे कहा कि “Whoop बैंड का फिटनेस डेटा साइंटिफिकली प्रूवेन भी है। कंपनी डॉक्टर्स और साइंटिस्ट्स के साथ मिल कर काम करती है ताकि रिकवरी और हेल्थ डेटा सटीक रहे। आम तौर पर फिटनेस ट्रैकर या स्मार्ट वॉच का फिटनेस डेटा डॉक्टर्स नहीं मानते हैं, क्योंकि ये साइंटिफकली प्रूवेन नहीं होता है।’ विल अहमद ने 22 साल की उम्र से ही Whoop पर काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने हारवर्ड से पढ़ाई की है और कॉलेज के दिनों में खुद एथलीट भी रहे हैं। ऐसे में उन्होंने एथलिट्स के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस रिस्ट बैंड को बनाने का मन बनाया।

बैंड में कई एक्सक्लूसिव फीचर्स हैं

Also Read: पहले पकड़े हाथ फिर चेहरे पर लगाया केक, धोनी ने कुछ इस तरह बनाया अपने फैन का बर्थडे

वॉच जैसा दिखने वाला ये बैंड कई एक्सक्लूसिव फीचर्स के साथ आता है। दिलचस्प ये है कि इसमें कोई डिस्प्ले नहीं है। ये बैंड बॉडी रिकवरी पर फोकस करता है, यानी यूजर को बताता है कि वो परफॉर्मेंस के लिए कितना रेडी है। ये एक ऐसा फिटनेस बैंड है, जो ना सिर्फ आपको सटीक डेटा देता है बल्कि कुछ ऐसे फीचर्स भी मुहैया कराता है, जो दूसरे बैंड्स में नहीं मिलते हैं। इसमें ना तो कोई डिस्प्ले लगा है और इसे चार्ज करने का तरीका भी काफी अलग है।

इसे 24 घण्टे कलाई पर पहना जा सकता है यहां तक कि आप इसे पहने हुए ही चार्ज भी कर सकते हैं। इसमें चार्जिंग के लिए खास तरह का अटैचमेंट दिया गया है जो आपकी कलाई पर पहने हुए ही अटैच किया जा सकता है। इसे निकाल कर चार्ज करने की जरूरत नहीं होती है।

2015 में हुई थी Whoop की शुरुआत

साल 2015 में Whoop की शुरुआत हुई थी। विल अहमद इसके CEO और फाउंडर हैं। कंपनी ने अपना पहला प्रोडक्ट भी साल 2015 में ही लॉन्च किया था, जिसका नाम WHOOP 1.0 था। साल 2023 तक कंपनी ने WHOOP 4.0 को लॉन्च कर दिया है। हाल में ही कंपनी ने OpenAI से भी पार्टनरशिप की है, जिसके तहत यूजर्स को Whoop Coach की सर्विस भी मिलती है।

99 परसेंट तक एक्यूरेट डेटा देता है व्हूप बैंड

दूसरे फिटनेस ट्रैकर्स का डेटा सटीक नहीं होता है, लेकिन Whoop Band यूजर्स को सटीक डेटा देने का दावा करता है। कंपनी की मानें तो ये बैंड 99 परसेंट तक एक्यूरेट डेटा देता है। इसमें ना सिर्फ ट्रैकिंग की सुविधा मिलती है, बल्कि रियल टाइम स्ट्रेस स्कोर भी बताता है। साथ ही आपको ये रिकवरी रेट भी बताता है।

 

Also Read: कभी क्रिकेट छोड़ना चाहते थे Mohd.Shami, तीन बार आत्महत्या की ठानी, बने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *