कभी क्रिकेट छोड़ना चाहते थे Mohd.Shami, तीन बार आत्महत्या की ठानी, बने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

Mohammad Shami
Mohd.Shami: टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में तेज गेंदबाज माेहम्मद शमी (Mohd.Shami) ने यादगार पारी खेल भारतीय टीम को फाइनल का रास्ता दिखा दिया उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेकर अपना नाम भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंचा दिया है। वे वनडे क्रिकेट के इतिहास में भारत की ओर से एक पारी में 7 विकेट लेन वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया। भारत ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 397 रन का स्कोर खड़ा किया। विराट कोहली ने वनडे का 50वां शतक जड़ा तो श्रेयस अय्यर ने भी शतकीय पारी खेली। जवाब में कीवी टीम 327 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। शमी प्लेयर ऑफ द मैच बने।
शमी के नाम सबसे तेज गेंदबाज का खिताब
33 साल के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohd.Shami) वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। वर्ल्ड कप 2023 की बात करें, तो मोहम्मद शमी को पहले 4 मैच में मौका नहीं मिला था। इसके बाद हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद वे आए और छा गए। वे अब तक 6 मैच में 9 की औसत से 23 विकेट ले चुके हैं 3 बार 5 विकेट झटके हैं। वर्ल्ड कप के इतिहास की बात करें, तो एक पारी में सिर्फ 5 ही गेंदबाज 7 विकेट ले सके हैं। मोहम्मद शमी नॉकआउट मैच में ऐसा करने वाले दुनिया पहले गेंदबाज हैं। शमी से पहले ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा ने 2003 में नामीबिया के खिलाफ, ऑस्ट्रेलिया के ही एंडी बिकेल ने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ, न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ और वेस्टइंडीज के विंस्टन डेविस ने 1983 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में 7 विकेट लेने का कारनामा किया था।
दिल्ली पुलिस का X पर ट्वीट
दिल्ली पुलिस ने बुधवार को ट्वीट किया कि मोहम्मद शमी (Mohd.Shami) के खिलाफ “आज रात के हमले” के लिए मुंबई पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया होगा। ट्वीट में दिल्ली पुलिस ने लिखा, “मुंबई पुलिस से उम्मीद है कि वह मोहम्मद शमी को आज रात के हमले के लिए कोई मामला दर्ज नहीं करेगी”। यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
मुंबई पुलिस का मजेदार ट्वीट

इसके जवाब में मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया। मुंबई पुलिस ने लिखा, “आप दिल्ली पुलिस पर असंख्य दिल चुराने के गंभीर आरोप लगाने और कुछ सह-आरोपियों को सूचीबद्ध करने से भी चूक गए।” मुंबई पुलिस ने अपने ट्वीट में एक पीएस भी जोड़ा, जिसमें कहा, “प्रिय नागरिकों, दोनों विभाग आईपीसी को अच्छी तरह से जानते हैं और आपकी बेहतरीन हास्य की समझ पर भरोसा करते हैं”। दोनों पुलिस बलों के बीच यह मजेदार ट्वीट इंटरनेट पर वायरल हो गया है और लोगों ने इसका खूब आनंद लिया। कई लोगों ने ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि दोनों पुलिस बलों ने एक-दूसरे के साथ मजेदार अंदाज में बातचीत करके लोगों को हंसाया है
‘तीन बार खुदकुशी की ठानी’

शमी ने कहा था, ‘मैं वर्ल्ड कप 2015 के वक्त चोटिल हो गया था। टीम में वापसी करने में मुझे 18 महीने लगे। यह मेरे जीवन का सबसे मुश्किल वक्त था। आप तो जानते हैं कि रिहैब आसान नहीं होता और फिर पारिवारिक समस्याएं भी थी। बहुत कुछ चल रहा था इसी दौरान IPL से 10-12 दिन पहले मेरा एक्सीडेंट हो गया। मेरी निजी जिंदगी को लेकर भी मीडिया में बहुत कुछ चल रहा था। अगर मेरा परिवार मेरा साथ नहीं देता तो शायद मैं क्रिकेट छोड़ चुका होता। मैंने उस दौर में तीन बार खुदकुशी करने के बारे में भी सोचा। हालत यह थी कि मुझ पर नजर रखने के लिए मेरे पास कोई न कोई बैठा होता था। मेरा फ्लैट भी 24वीं मंजिल पर था। घरवालों को लगता था कि मैं कहीं अपार्टमेंट से कूद न जाऊं’।
‘घरवाले साथ नहीं होते तो’
शमी कहते हैं, ‘इस बुरे वक्त में मेरा परिवार मेरे साथ था। इससे बड़ी ताकत और कुछ नहीं हो सकती है। वे मुझसे कहते थे कि हर तकलीफ का हल निकलता है। तुम सिर्फ अपने खेल पर ध्यान दो। मुझे याद है उस वक्त मैं नेट्स पर गेंदबाजी करता था। रनिंग और खूब एक्सरसाइज भी करता था। लेकिन मुझे नहीं पता होता था कि मैं क्या कर रहा हूं। मैं तनाव में था अभ्यास के वक्त मैं हर कभी दुखी हो जाता था। मेरे घरवाले मुझसे कहते था कि फोकस रहो। मेरा भाई मेरे साथ था। मेरे कुछ दोस्त भी साथ थे। मैं यह बात कभी नहीं भूल सकता कि अगर यह लोग नहीं होते तो शायद मैं कुछ भयानक कर जाता’।