May 11, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

एशिया कप से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, दिग्गज तेज गेंदबाज ने संन्यास की घोषणा कर किया सभी को हैरान

0
Wahab Riaz Retirement

Wahab Riaz Retirement : आगामी एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए पाकिस्तान ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है. हालांकि उससे पहले पाकिस्ता क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही उनके 15 साल के लम्बे इंटरनेशनल करियर का समापन हो गया. हालांकि अभी भी वो दुनिया भर के टी20 लीग्स में खेलते हुए नजर आयेंगे.

वहाब रियाज का इंटरनेशनल करियर

Wahab Riaz Retirement

वहाब रियाज ने पाकिस्तान के लिए खेलते हुए अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम को कई मैच जिताए. भारत के खिलाफ साल 2011 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में पांच विकेट चटकाकर उन्होंने काफी सुर्खियाँ बटौरी थी. वहाब ने अपने इंटरनेशनल करियर में पाकिस्तान के लिए कुल 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी20 मुकाबलों में हिस्सा लिया.

इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 83, वनडे में 120 और टी20 इंटरनेशनल में 34 विकेट चटकाए. पाकिस्तान के लिए उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2020 में था. वही हाल ही में उन्होंने राजनीति में भी अपना डेब्यू किया है. वहाब को इस साल जनवरी में पंजाब प्रांत का केयरटेकर स्पोर्ट्स मिनिस्टर बनाया गया था.

ट्वीट कर की संन्यास की घोषणा

वहाब ने ट्वीट कर इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट की घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने एक बयान भी दिया. अपने बयान में उन्होंने कहा, ‘मैं पिछले दो साल से यही बात कर रहा था कि 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट मेरा टार्गेट होना चाहिए. अब मुझे पहले से कहीं ज्यादा कंफर्टेबल महसूस हो रहा है कि मैंने अपने देश का प्रतिनिधित्व अपनी पूरी क्षमता से किया है.

उन्होंने आगे कहा, ‘अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान के लिए खेलना मेरे लिए काफी गर्व की बात रही है. अब मैं इस अध्याय को भले ही समाप्त कर रहा हूं लेकिन फ्रेंचाइजी क्रिकेट में नए एडवेंचर के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. मुझे पूरी उम्मीद है कि दुनिया के बेस्ट टैलेंट्स के साथ खेलते हुए मैं इसी तरह से फैंस को एंटरटेन और एंस्पायर करता रहुंगा.

यह भी पढ़ें : वेस्टइंडीज के खिलाफ तिलक वर्मा ने हासिल की ख़ास उपलब्धि, इस मामले में कई दिग्गज बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *