ग़दर 2 ने पांचवे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, कमाई का आंकड़ा जान हैरान रह जायेंगे आप

Gadar 2 Box Office Collection : सनी देओल (Sunny Deol) की ग़दर 2 ने इस स्वत्रंता दिवस पर इतिहास रच दिया है. बता दें कि फिल्म के रिलीज होने के पांच दिन बाद भी लोगो के सर इसका क्रेज चढ़ा हुआ हैं. स्वंत्रता दिवस के खास अवसर पर GADAR 2 ने ताबड़तोड़ कलेक्शन कर इतिहास रच दिया है. मंगलवार को यानि कि 15 अगस्त को फिल्म ने 55 करोड़ का विस्फोटक कलेक्शन किया है. बता दें कि इससे पहले सोमवार को फिल्म ने 40.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
बता दें कि GADAR 2 और OMG 2 दोनों ही फ़िल्में एक ही दिन रिलीज़ हुई. कहा जा रहा है कि OMG 2 का कलेक्शन उम्मीद से ज्यादा हुआ है. OMG 2 ने पहले दिन ही 10.26 करोड़ का कलेक्शन किया . हालाँकि बोला तो यह भी जा रहा हैं कि GADAR 2 की आंधी से अक्षय कुमार कि कमाई काफी ज्यादा प्रभावित हुई है. ऐसे में स्वत्रंता दिवस के खास मौके पर फिल्मो में काफी मुनाफ़ा हुआ.
स्वत्रंता दिवस पर रचा इतिहास
सनी देओल कि फिल्म ग़दर 2 ने लोगो के बीच ग़दर मचाया हुआ है. आपको बताते चले कि शुक्रवार को फिल्म GADAR 2 ने 40 करोड़ के धमाकेदार नंबर्स के साथ खाता खोला. दुसरे दिन फिल्म ने 43.08 का कलेक्शन किया था. तीसरे दिन फिल्म ने 51.7 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन किया था . चौथे दिन कि कमाई 38.7 करोड़ की कमाई की थी. धुआंधार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्या होता है ये गदर 2 ने पांचवें दिन के बिजनेस से साबित किया. गदर 2 ने मंगलवार (पांचवें दिन) 55 करोड़ कमाए. इसी के साथ फिल्म का 5 दिन का कुल कलेक्शन 228 करोड़ हो गया है.
इन फिल्मों ने भी मचा रखा है ग़दर
आपको बता दें कि गदर 2 और OMG 2 के अलावा रजनीकांत की फिल्म जेलर भी रिलीज हुई है. इसके अलावा करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी मजबूती से बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है. फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 250 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. दोनों ही फिल्मों के पास दो हफ्ते है. 28 अगस्त को आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 रिलीज हो रही है.
यह भी पढ़ें : बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की ट्रॉफी जीतकर एल्विश यादव ने रचा इतिहास , बिग बॉस के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा