April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

“एमएस धोनी मेरी 99% कॉल नहीं उठाते हैं लेकिन…….”, विराट कोहली ने किया बड़ा खुलासा

0
Virat Kohli

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और पूर्व महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के बीच मैदान पर काफी अच्छी बॉन्डिंग देखी जाती थी. मैदान के बाहर भी दोनों के रिश्ते काफी अच्छे हैं.

जिसको लेकर विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब एक बड़ी प्रतिक्रया दी है. उन्होंने कहा है कि जब वो मुश्किल दौर से गुजर रहे थे तब उनकी फैमिली और बचपन के कोच के अलावा केवल एम एस धोनी ही थे जिन्होंने उनसे बात की थी.

धोनी ने मेरे मुश्किल समय में साथ दिया- विराट कोहली

Virat Kohli

विराट कोहली और धोनी के बीच हमेशा से काफी अच्छे रिश्ते रहे हैं. विराट ने कई मौको पर धोनी की तारीफ़ की है. दोनों के बीच की बॉन्ड को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए विराट ने आरसीबी पोडकास्ट सीजन 2 में बातचीत के दौरान कहा, ‘इस पूरे फेज के दौरान अनुष्का मेरे साथ मजबूती से डटी रहीं. हर कदम पर मुझे उनका साथ मिला है. उनके और मेरे बचपन के कोच के अलावा केवल एक शख्स ने वास्तव में मुझसे बात की वो एम एस धोनी थे.’

उन्होंने आगे कहा, धोनी ने खुद मुझसे संपर्क साधा. जबकि धोनी के साथ ये है कि अगर मैं उन्हें कॉल करूं तो फिर वो 99 पर्सेंट फोन नहीं उठाते हैं क्योंकि वो फोन देखते ही नहीं हैं. इसलिए दो बार उनका मुझसे संपर्क करना वाकई बड़ी बात है. उन्होंने मुझे कहा कि जब आप स्ट्रॉन्ग दिखते हैं तो फिर लोग ये पूछना भूल जाते हैं कि आप कैसे हैं और किस दौर से गुजर रहे हैं.’

तीन सालों तक चला था वो खराब दौर

Virat Kohli

आपको बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों का बौछार लगाने वाले विराट कोहली का फॉर्म लगभग तीन सालों तक उतना अच्छा नहीं रहा था. जिसके कारण उन्हें कप्तानी से भी हाथ धोना पडा. श्रीलंका की मेजबानी में खेली गयी एशिया कप 2022 के दौरान उन्होंने फॉर्म में वापसी की. उसके बाद से वो लगातार रन बना रहे हैं. अब आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप में उनके ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी रहेगी.

यह भी पढ़ें : बतौर कप्तान आईसीसी की एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाने को लेकर विराट कोहली ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *