May 9, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

बतौर कप्तान आईसीसी की एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाने को लेकर विराट कोहली ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

0
Virat Kohli

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की भारत के सबसे सफल कप्तानों में गिनती होती है. अपनी कप्तानी के दौर में विराट (Virat Kohli) टीम इंडिया को काफी उंचाईयों पर ले गए. हालांकि इस दौरान वो आईसीसी की कोई भी ट्राफी अपने नाम नहीं कर पाए. जिसको लेकर उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा. अब उन्होंने लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे एक हैरानी की बात बतायी है.

यह काफी हैरानी की बात है- विराट कोहली

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कप्तान के तौर पर आईसीसी (ICC) की एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाने को लेकर प्रतिक्रया देते हुए कहा कि कई आईसीसी टूर्नामेंट में उनकी कप्तानी में टीम सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंची लेकिन इसके बावजूद उन्हें असफल कप्तान बताया जाता है जो काफी हैरानी की बात है.

आरसीबी पोडकास्ट सीजन 2 में विराट ने कहा, ‘आप टूर्नामेंट जीतने के लिए खेलते हैं. मैंने चैंपियंस ट्रॉफी 2017, 2019 वर्ल्ड कप में कप्तानी की. इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी की. तीन-चार आईसीसी टूर्नामेंट्स के बाद मुझे असफल कप्तान कहा जा रहा है.’

आईसीसी टूर्नामेंट में नहीं खुला खाता

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के बाद लम्बे समय तक भारतीय टीम की कप्तानी संभाली लेकिन वो टीम को आईसीसी का कोई भी टाइटल नहीं जितवा पाए. टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान से, 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से और 2021 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड के हाथों मुंह की खानी पड़ी थी. वहीं T2o World Cup 2021 के पहले ही दौर से बाहर हो गई थी.

बतौर कप्तान शानदार रहा रिकॉर्ड

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ साथ एक शानदार कप्तान भी साबित हुए. उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को कई यादगार जीत दिलवाई. जिसमे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018 में टेस्ट सीरीज भी शामिल रही.  यह पहला मौका था जाब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती हो. हालांकि आईसीसी टूर्नामेंट्स की असफलता के कारण उन्हें काफी टार्गेट किया गया.

यह भी पढ़ें : मेजबान साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर रचा इतिहास, पहली बार बनायी वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *