Abhishek Malhan: वोट देने वाले सभी फैन्स को किया धन्यवाद, कहा- ट्रॉफी नहीं ला पाया मगर जीता आप सभी का बेहद प्यार

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 (Bigg Boss OTT 2) के रनर-अप अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) ने वीडियो अपलोड किया है। उस विडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि “सबसे पहले वोट करने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद कहना चाहूँगा। उन्होंने ये भी कहा मुझे पता है मैं ट्रॉफी नहीं लेकर आ पाया, लेकिन आप लोगो का जो प्यार दिख रहा है, जो प्यार आप सब मुझे दे रहे हो वो मेरे लिए अपार है जिसकी तुलना मैं एक ट्रॉफी से नहीं कर सकता हूँ।
एल्विश यादव ने अभिषेक मल्हान को हराया
एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की ट्रॉफी जीतकर इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवा लिया है। कहा जा रहा है कि एल्विश ऐसे पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं, जिन्हें अब हम सब एक विजेता के रूप में जानेंगे। उन्होंने सबसे ज्यादा वोटों के साथ बिग ‘बॉस ओटीटी 2’ जीतकर ट्रॉफी ली है और 25 लाख रुपये का इनाम अपने नाम किया है।
एल्विश ने यूट्यूबर अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान को फाइनल में हरा दिया है। इस बीच मंगलवार को अभिषेक मल्हान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स के लिए एक संदेश भेजा है कि मुझे सपोर्ट करने के लिए आप सभी को मै धन्यवाद कहना चाहूँगा।
सपोर्ट करने के लिए सभी का धन्यवाद
अभिषेक मल्हान ने इंस्टाग्राम पर एक विडियो शेयर किया और उसमे सभी को धन्यवाद करते हुए कहा, “मुझे पता है मैं ट्रॉफी नहीं ला पाया, लेकिन आप लोगो का जो प्यार है मेरे प्रति, मै उसे कभी नहीं भूलुंगा। उन्होंने भगवान की कसम खाते हुए कहा, मुझे लगता नहीं मैं आपके प्यार के लायक हूं। पांडा गैंग को भी बहुत बहुत धन्यवाद। मैंने भले ही ट्रॉफी नहीं जीती मगर आप सभी का प्यार मेरे लिए ट्रॉफी से कई ज्यादा बढ़कर है।”
एल्विश यादव को दी बधाई
अपने विडियो में अभिषेक ने एल्विश को बधाई दी है। उन्होंने आगे कहा “मैं सिर्फ बिग बॉस के सेट से वापस अभी हॉस्पिटल आया हूं। मुझे मीडिया के लिए भी बहुत खेद है क्योंकि मै उनके इंटरव्यू में शामिल नहीं हो पाया। मैं क्या करूं मेरे को एक डेडलाइन मिलनी थी, बिग बॉस पर आना था। तो जैसे ही मैं यहां से निकलूंगा, मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मैं सबको अपनी सारी भावनाएं बता सकूं। जिन्होनें मुझे सपोर्ट किया,उनको दिल से सॉरी, मुझे पता है कि मैंने तुम्हें निराश किया, मैं ट्रॉफी नहीं जीत पाया, लेकिन मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।
विडिओ पर फैन्स की प्रतिक्रिया
उनके इस विडियो पर जमकर कमैंट्स आ रहे है। एक यूजर ने उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है तो एक ने लिखा भाई अपने ट्रॉफी नहीं दिल जीता है सबका। एक दूसरे यूजर ने लिखा, “आपने दिल जीत लिया मल्हान!” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “आप हमारे दिलों में विजेता हैं और हमेशा रहेंगे।
यह भी पढ़ें : बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की ट्रॉफी जीतकर एल्विश यादव ने रचा इतिहास , बिग बॉस के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा