April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

UPSC Topper: तीसरी बार में क्रैक किया UPSC (AIR-1) रैंक, सोशल मीडिया पर टॉपर की खुशी का वीडियो वायरल

0
aditya shrivastava upsc

aditya shrivastava upsc

UPSC Topper: UPSC का रिजल्ट आ गया है। सिविल सेवा परीक्षा में उत्तर प्रदेश के आदित्य श्रीवास्तव यूपीएससी CSE 2023 टॉपर बने चुके हैं। आदित्य को UPSC एग्जाम 2023 में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 मिला है। आदित्य श्रीवास्त का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह UPSC Topper बनने की खुशियां मनाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है साथ ही यह वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है। वीडियो भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और छत्तीसगढ़ में पोस्टेड बिलासपुर के डीएम IAS अवनीश शरण ने शेयर किया है।

‘टॉपर होने की खुशी’

Aditya Shrivastava UPSC: IAS ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है जिसे IAS Awanish Sharan ने पोस्ट किया था और लिखा था कि – ‘टॉपर होने की खुशी’। यह वीडियो हैदराबाद में इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) ट्रेनिंग एकेडमी, हैदराबाद का है। इसमें आदित्य के साथी उन्हें गोद में उठाए आईपीएस मेस से बाहर आते दिख रहे हैं।

Also Read: BJP Candidates List: BJP ने यूपी में जारी की उम्मीदवारों की नई सूची, फिरोजाबाद और देवरिया से नए चेहरों पर खेला दाव

2024′ की तैयारी में लग जाएं

आईएएस अवनीष शरण ने एक और ट्विटर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि- ‘टसिविल सेवा परीक्षा में सफल सभी प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं। जो इस बार किसी कारण से सफल नहीं हो पाए, ‘प्रारंभिक परीक्षा 2024’ की तैयारी में लग जाएं।”

आदित्य कभी हारे नहीं

आदित्य श्रीवास्तव यूपी के लखनऊ से हैं। IIT Kanpur से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की है। वहां से आदित्य का प्लेसमेंट Goldman Sachs जैसी बड़ी कंपनी में अच्छे पैकेज पर सिलेक्शन हुआ था, वहीं महज 15 महीने नौकरी करने के बाद 2020 में कंपनी छोड़ी और उसके बाद लग गए UPSC की तैयारी में। पहले अटेंप्ट में यूपीएससी क्रैक नहीं कर पाए। फिर 2022 में Aditya Shrivastava IPS रैंक के साथ पास हुए। तब भी IAS बनने के लिए तीसरी 2023 मेंर परीक्षा दी और यूपीएससी टॉपर बन गए।

 

Also Read: UPSC Topper: ASI मां और हेड कॉन्स्टेबल पिता की IAS बेटी, यह है इशिता के जज्बे की कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *