April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

1st Phase Polling:19 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट, जानें किस राज्य में कितनी सीटों पर होगा मतदान?

0
1st Phase voting

1st Phase voting

1st Phase Polling: आगामी लोकसभा चुनाव में सिर्फ दो दिन रह गए हैं। 102 लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोटिंग होगी। इसी के साथ चुनावी पार्टियों अपनी रणनीति तैयार करने में जुट गई हैं। इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग होगी. दूसरा चरण में 26 अप्रैल को, तीसरा 7 मई को, चौथा 13 मई को, पांचवां 20 मई को, छठा 25 मई को और सातवां चरण 1 जून को होगा. वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

102 सीट पर होंगे मतदान

पहले चरण में लोकसभा की 102 सीट पर वोटिंग होगी। इसमें लक्ष्यद्वीप, जम्मू कश्मीर के उधमपुर, छत्तीसगढ़ की बस्तर, मिजोरम, नागालैंड, पुडुचेरी, और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मेघालय की शिलोंग और तुरा सीट, सिक्किम की एक-एक सीट पर वोटिंग होगी।

2-2 सीटों पर इस राज्ये में वोटिंग

मणिपुर की 2 सीटों, अरुणाचल प्रदेश की दो सीटों पर वोट डलेंगे। साथ ही असम की डिब्रूगढ़, जोरहाट, काजीरंगा, लखीमपुर और सोनितपुर सीट पर पहले चरण में मतदान होगा। बिहार की औरंगाबाद, गया, जमुई और नवादा सीट पर भी वोटिंग होगी।

19 अप्रैल यहां भी मतदान

राजस्थान के गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर सीट पर भी वोटिंग होगी। उत्तराखंड की टेहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोडा, नैनीताल-उधमसिंह नगर और हरिद्वार सीट पर भी 19 अप्रैल को वोट पडे़ंगे।

मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की इन सीटों पर वोटिंग

मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा, बालाघाट, जबलपुर, मंडला, सीधी, और शहडोल सीट पर वोट डाले जाएंगे, वहीं महाराष्ट्र की चंद्रपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली, चिमूर, रामटेक और नागपुर सीट पर वोटिंग होगी।

उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी मतदान

त्रिपुरा वेस्ट और उत्तर प्रदेश की सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनोर, नगीना, मोरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में भी मतदान होगा। पश्चिम बंगाल की कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी सीट पर पहले चरण में वोटिंग होगी।

तमिलनाडु की सभी सीटों पर वोटिंग

पहले चरण में तमिलनाडु की सभी सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें चेन्नई उत्तर, चेन्नई दक्षिण, चेन्नई सेंट्रल, श्रीपेरंबदूर, कांचीपुरम, तिरुवल्लुर, अराक्कोनम, वेल्लोर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुवन्नमलाई, अरणी, विलुप्पुरम, कल्लाकुरिची, सलेम, नामक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयंबटूर, पोलाची, डिंडीगुल, करूर, तिरुचिरापल्ली, पेरम्बलूर, कुड्डालोर, चिदम्बरम, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरै, थेनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थूथुक्कुडी, तेनकासी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी सीटें शामिल हैं।

Also Read: UPSC Topper: तीसरी बार में क्रैक किया UPSC (AIR-1) रैंक, सोशल मीडिया पर टॉपर की खुशी का वीडियो वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *