April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

BJP Candidates List: BJP ने यूपी में जारी की उम्मीदवारों की नई सूची, फिरोजाबाद और देवरिया से नए चेहरों पर खेला दाव

0
BJP Candidates list

BJP Candidates list

BJP Candidates List: आगामी लोकसभा चुनाव में महज कुछ ही दिन रह गए हैं। 19 अप्रैल से पहले चरण की वोटिंग भी शुरु हो जाएगी। सभी पार्टी अभी भी बची शेष सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करने में लगे है। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने फिरोजाबाद और देवरिया लोकसभा सीट से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। लोकसभा चुनाव हैं जाहिर सी बात है बहुत बड़ा है इस चुनाव के अंतर्गत हर किसी की नजर केवल और केवल यूपी की लोकसभा सीटों पर ही है। यही वजह है कि बीजेपे यूपी की सीटों पर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती और उम्मीदवारों की घोषणा बहुत सोच-समझकर कर रही है।

बीजेपी ने फिर खेला नए चेहरों पर दाव

बीजेपी ने फिरोजाबाद सीट से ठाकुर विश्वजीत सिंह को उतारा है। उनके सामने इंडिया गठबंध से राम गोपाल यादव के बेटे होगे। देवरिया से बीजेपी ने शंशाक मणि त्रिपाठी को बतौर उम्मीदवार चुनाव में उतारा है। बीजेपी ने इस बार दोनों मौजूदा सांसदों का टिकट काटकर नए चेहरों पर दाव खेला है। फिरोजाबाद सीट से मौजूदा सांसद चंद्रसेन जादौन का टिकट काटा है। देवरिया से वर्तमाव सांसद रमापति राम त्रिपाठी का टिकट काट दिया गया है।

Also Read: UPSC Topper: ASI मां और हेड कॉन्स्टेबल पिता की IAS बेटी, यह है इशिता के जज्बे की कहानी

शीर्ष नेतृत्व को साधुवाद

विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने देवरिया लोकसभा सीट से प्रत्याशी चुने जाने को बाद प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा है कि- ”देवरिया लोकसभा सीट पर प्रत्याशी बनाए जाने पर शशांक मणि त्रिपाठी को ढेरों शुभकामनाएँ, शीर्ष नेतृत्व को साधुवाद, पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देवरिया लोकसभा रिकार्ड वोटों से जीतेंगे, सभी को बधाई, वंदे मातरम”।

पक्ष-विपक्ष में घमासान जारी

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 बहुत अधिक चर्चे में है। पक्ष जहां 400 का नारा लगा रही है, वहीं विपक्ष दावा कर रहा है आज तक जितना भी विकास देश में हुआ है वह उनकी सरकार द्वारा हुआ है। उनकी सरकार ने जो नींव रखी थी उसकी देन है। अखिलेश यादव ने बीते कल 15 अप्रैल सोमवार को एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि ”एंबुलेंस, पुलिस की गाड़ी सब उनकी सरकार की देन है अब जो सरकार सत्ता में राज कर रही है न उन्होंने कोई विकास नहीं किया है सब कुछ हमारी सरकार की देन है। देखते हैं किस सरकार को पूर्ण बहुमत से वोट मिलते हैं, जनता किसे सत्ता का राजा बनाती है, वह तो अब 4 जून को मतों की गणना के बाद ही मालूम होेगा।

 

Also Read: Delhi Lok Sabha Election 2024: ‘सनातन के मुकाबले देश के दुश्मनों की लड़ाई’, कन्हैया कुमार और मनोज तिवारी आमने-सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *