April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Delhi Lok Sabha Election 2024: ‘सनातन के मुकाबले देश के दुश्मनों की लड़ाई’, कन्हैया कुमार और मनोज तिवारी आमने-सामने

0
Manoj and Kanhaya

Manoj and Kanhaya

Delhi Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव होने से पहले दिल्ली की लोकसभी सीटों पर सियासत शुरु हो गई है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी को लेकर तो पहले से ही दिल्ली में गरमा-गर्मी देखने को मिल रही है। अरविंद केजरीवाल का लोकसभा से पहले जेल चले जाना उनकी पार्टी के रास्ते का सबसे बड़ा कांटा बन गया है। वहीं दूसरी तरफ देखें तो दिल्ली की सभी सातों सीटों पर राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। दिल्ली की उत्तर-पूर्वी लोकसभा सीट सबसे अधिक चर्चा में बनी हुई है। कांग्रेस ने यहां से जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को उम्मीदवार बनाया है। कन्हैया के नाम का ऐलान होते ही जनता ने उन पर पलटवार करना शुरु कर दिया है। बीजेपे ने इस सीट से मौजूदा सांसद मनोज तिवारी को कन्हैया कुमार के सामने चुनावी मैदान में उतारा है। बीजेपी ने कन्हैया पर दर्ज केस को लेकर विपक्ष पर जमकर हमला बोला है।

टुकड़े-टुकड़े गैंग का नेतृत्व करने वाले

एक ओर ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ की बातें हो रही है। दूसरी ओर इस सीट को लेकर ‘देश के दुश्मन बनाम सनातन’ जैसी बातों को लेकर कन्हैया पर खूब हमला बोला जा रहा है। कांग्रेस को भी सोशल मीडिया पर जमकर लपेटा जा रहा है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी कन्हैया पर तंज कसा है। मनोज तिवारी ने कहा कि ”टुकड़े-टुकड़े गैंग का नेतृत्व करने वाले लोग, दिल्ली और दिल्लीवालों के प्रति कितने जिम्मेदार होंगे”।

Manoj tiwari

सनातन के मुकाबले देश के दुश्मनों की लड़ाई

बीजेपी भी कांग्रेस के इस फैसले के बाद विपक्ष पर जमकर वर्ष रही है। बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि ”उत्तर-पूर्वी दिल्ली में लड़ाई मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार के बीच में नहीं, बल्किई सनातन के मुकाबले देश के दुश्मनों की लड़ाई है”।

Sachdeva

Also Read: Delhi: कोर्ट ने केजरीवाल की बढ़ाई न्यायिक हिरासत, भगवांत मान का आरोप- जेल ने CM को हार्ड कोर अपराधी बना डाला

इंसाफ के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे

कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने अपनी बात रखते हुए कहा है कि “दिल्ली में बीजेपी काम नहीं करती, केवल इंडिया गठबंधन की पार्टियों को अकारण परेशान करती है। हम लोकसभा चुनाव मजबूती से लड़ रहे हैं। हम इंसाफ के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे”।

Delhi Lok Sabha Elections 2024

उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट पर बीजेपी का बोलबाला

पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजे की बात करें तो उत्तर-पूर्वी दिल्ली में मनोज तिवारी को 7,87,799 वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस की उम्मीदवार शीला दीक्षित को 4,21,697 वोट मिले थे। बीते चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिलीप पांडे को 1,90,856 वोट मिले थे। यानी आकांड़ो के आधार पर देखा जाए तो सबसे अधिक वोट बीजेपे को मिले हैं।

जाति के आधार पर मतदाताओं की संख्या

मनोज तिवारी पिछले दो बार इस सीट से सांसद रह चुके हैं। कन्हैया कुमार दिल्ली की राजनीति में पहली बार उतारे हैं। बता दें कि कन्हैया कुमार और मनोज तिवारी दोनों ही बिहार से आते हैं और दिल्ली की उत्तर-पूर्वी लोकसभा सीट पर बड़ी संख्या में पूर्वांचली मतदाता हैं। यहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या करीब 23 फीसदी है। OBC मतदाताओं की संख्या 20 फीसदी, ब्राह्मण 11 प्रतिशत, गुर्जर 7 फीसदी से अधिक होगी, दलित मतदाता 16 फीसदी, वैश्य व पंजाबी मतदाताओं की संख्या 4 प्रतिशत के करीब है।

 

Also Read: Madhya Pradesh: अश्लील वीडियो के आरोप में कमलनाथ के घर पहुंची पुलिस, बीजेपी ने लिया आड़े हाथों

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *