April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Madhya Pradesh: अश्लील वीडियो के आरोप में कमलनाथ के घर पहुंची पुलिस, बीजेपी ने लिया आड़े हाथों

0
Kamal nath

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश की सियासत लोकसभा चुनाव आने से पहले ही गरमाती दिख रही है। लोकसभा चुनाव आने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश में ऐसा कुछ देखने को मिला जिससे कमलनाथ को लेने के देने पड़ गए। पूर्व सीएम कमलनाथ के घर में पुलिस पहुंच गई है। वह भी एक-दो नहीं बड़ी संख्या में पुलिस वालों ने कमलनाथ के घर धप्पा बोला है। खबरों के मुताबिक कमलनाथ के पीए (PA) से पूछताछ के लिए पुलिस पहुंची थी। कमलनाथ के पीए के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। यह पूरा मामला बीजेपी के एक नेता के आपत्तिजनक वीडियो वायरल से जुड़ा हुआ है। देखा जाए तो कमलनाथ के बंगले के बाहर पुलिस की गाड़ियां दिख रही हैं। 8 से 10 गाडियां हैं। पुलिस ने इस मामले में अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की है।

बंटी साहू ने पुलिस में शिकायत दी

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने शिकायत दी है। इसी मामले में कमलनाथ के घर में पुलिस पहुंची है। बंटी साहू ने आरोप लगाया है कि ”कमलनाथ के PA आरके मिगलानी और निजी चैनल के वीडियो जर्नलिस्ट ने अन्य पत्रकारों को मेरा आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के लिए 20 लाख रुपए का प्रलोभन दिया था। विवेक बंटी साहू ने 20 लाख रुपए की बातचीत का एक VIDEO भी जारी किया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। इसी को लेकर बंटी साहू ने पुलिस में शिकायत दी थी”।

Bunty Shahu

Also Read: BJP Manifesto: जानिए अपने संकल्प पत्र में बीजेपी ने जनता से किए कौन से वादे? 3 करोड़ महिलाएं बनेंगी लखपति दीदी, 3 करोड़ नए घर बनाने का संकल्प

यह सब बीजेपी की चाल

इसी के तहत पूर्व सीएम कमलनाथ ने भाजपा पर हमला बोलते हुए एक्स पर लिखा है कि ”बीजेपि लगातार कांग्रेस के नेताओं पर दबाव डाल रही है और जो दबाव में नहीं आता, उसके ऊपर छापेमारी और दूसरी कार्रवाई कर रही है। कांग्रेस के आदिवासी विधायक नीलेश उइके पर इस तरह का दबाव डाला गया, लेकिन वे इसके आगे नहीं झुके तो उनके ऊपर छापे डाले गए। उनके आवास, निर्माणाधीन भवन, खेत खलिहान और अन्य स्थानों पर जिस तरह से छापेमारी की कार्रवाई की गई और घंटों तक तलाशी के बाद कुछ नहीं मिला, उससे स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी प्रशासन का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है।

मैं इस तरह की कार्रवाई की कड़ी निंदा करता हूं और पार्टी के सभी कार्यकर्ता नीलेश उइके साथ हैं”। कमलनाथ ने आगे लिखा है कि ”मैं पार्टी के कार्यकर्ताओं का आह्वान करता हूं कि इस तरह के दमन और उत्पीड़न से भयभीत न हों और पूरी तरह एकजुट होकर जनता के सामने जाएं। छिंदवाड़ा की जनता इस तरह के अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। मुझे आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि जीत सत्य की ही होगी”।

 

Also Read: Delhi: कोर्ट ने केजरीवाल की बढ़ाई न्यायिक हिरासत, भगवांत मान का आरोप- जेल ने CM को हार्ड कोर अपराधी बना डाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *