April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Delhi: कोर्ट ने केजरीवाल की बढ़ाई न्यायिक हिरासत, भगवांत मान का आरोप- जेल ने CM को हार्ड कोर अपराधी बना डाला

0
Delhi News

Delhi News

Delhi: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें एक बार और बढ़ाती हुई दिखाई दे रहीं हैं। तिहाड़ जेल की सजा काट रहे अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से कोई राहत नहीं दी गई है। केजरीवाल अब 23 अप्रैल तक जेल में रहेंगे। यानी अदालत ने उनकी नयायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी है। आज 15 अप्रैल सोमवार को कोजरीवाल की नयायिक हिरासत खत्म होने का दिन था लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ हालांकि Cm को उल्ट फिर से जेल में जाना पड़ा। AAP पार्टी का आरोप है कि यह सब सिर्फ और सिर्फ अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार से रोकने की साजिश है, पार्टी ने इस बात का भी दावा किया है कि उनके पार्टी के मुख्या अरविंद केजरीवाल बेकसूर हैं उन्हें फंसाया जा रहै है लेकिन वह 2024 के चुनाव में दिल्ली से अपने नाम जीत दर्ज करके दिखाएंगे।

तिहाड़ जेल में ही बंद रहेंगे केजरीवाल

आज 15 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल कोे तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। जहां अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। केजरीवाल को ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में 21 मार्च को 2 घण्टे की पूछताछ के बाद उनके आवास से गिरफ्तार किया था। इसके बाद कोर्ट ने दो दफे ईडी रिमांड पर भेज चुकी है। उसके बाद उन्हें 1 अप्रैल को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। तब से केजरीवाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।

Also Read: Arvind Kejriwal: क्या केजरीवाल को पत्नी सुनीता से मिलने की इजाजत नहीं? संजय सिंह ने तिहाड़ को लेकर किया खुलासा

हार्ड कोर अपराधी बना दिया

अभी कुछ दिनों पहले ही संजय सिंह ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर अरोप लगाते हुए कहा था कि ‘‘केजरीवाल को उनके परिवार से मिलने नहीं दिया जा रहा है। उनकी पत्नी को भी जंगले से मिलने की इजाजत दी गई थी। परिवार के और हमारे सीएम के साथ यह अच्छा नहीं हो रहा है”। आज उनसे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मिलने गए थे। मुलाकात के बाद मान ने केजरीवाल को लेकर कहा कि ”केजरीवाल को हार्ड कोर अपराधी की तरह जेल में रखा गया है। आतंकियों को जो सुविधाएं दी जाती है जेल में, वो भी सीएम को नहीं मिल रहा है”।

AAP Leader Sanjay Singh

नेताओं के बीच कांच की दीवार

भगवंत मान ने आगे कहा कि, ‘‘मैं उन्हें देखकर भावुक हो गया। उनके साथ एक कट्टर अपराधी की तरह व्यवहार किया जा रहा है. उनकी गलती क्या है? क्या यह उनकी गलती है कि उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक बनाए”? मान ने यह भी कहा कि ”वह केजरीवाल से आधे घंटे के लिए मिले लेकिन उनके बीच एक कांच की दीवार थी, और दोनों नेताओं के बीच फोन कॉल के जरिये बातचीत कराई गई”।

Bhagwant Mann

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट (SC) ने उनकी याचिका पर 24 अप्रैल तक ED से जवाब मांगा है। कोर्ट ने कहा कि ”मामले की सुनवाई 29 अप्रैल से शुरू होने वाले सप्ताह में की जाएगी”। लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ED की गिरफ्तारी को चुनौती दी है। इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी इस याचिका खारिज कर दिया था।

 

Also Read: CBI ने कोर्ट में के. कविता के कई दफन राज खोले, K. Kavita ने किसको दी थी 25 करोड़ रुपये की धमकी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *