May 5, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

CBI ने कोर्ट में के. कविता के कई दफन राज खोले, K. Kavita ने किसको दी थी 25 करोड़ रुपये की धमकी?

0
K.Kavita

K.Kavita

K.Kavita: दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ाती ही जा रही हैं। लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री की पार्टी को थोड़ी भी राहत नहीं मिल पा रही है। के. कविता को लेकर CBI ने अहम खुलासा किया है। इन खुलासों की वजह से कविता अपने ही जाल में फंसती चली जा रही हैं। कविता ने दावा किया था कि वह बेगुनहा है जब से उन्हें गिरफ्तार किया गया है तब से वह वही बोल रही हैं वह बेकसूर हैं, लेकिन CBI है कि अपनी बातों और सबूतों के मद्देनजर कविता को आरोपी बती रही है।

25 करोड़ रुपये देने की धमकी

CBI ने शुक्रवार 12 अप्रैल को के. कविता को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। इस दौरान CBI ने अदालत में कई अहम खुलासे किए। CBI ने कोर्ट में कहा कि ”कविता ने कथित तौर पर अरबिंदो फार्मा के प्रमोटर शरत चंद्र रेड्डी को दिल्ली में पांच खुदरा क्षेत्रों के बदले में आम आदमी पार्टी AAP को 25 करोड़ रुपये देने की धमकी दी थी”। BRS नेता के. कविता से हिरासत में पूछताछ की मांग करते हुए,CBI ने विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा को बताया कि ”यह तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता के ‘आग्रह और आश्वासन’ पर था, कि रेड्डी दिल्ली में शराब के कारोबार में शामिल हो गए”।

Also Read: Delhi News: ED के बाद CBI को मिली के. कविता की रिमांड, इन धाराओं के तहत हुई गिरफ्तारी

रेड्डी के व्यवसाय को हानि पहुंचाने की धमकी

CBI ने के. कविता की हिरासत की कोर्ट में मांग की थी। उसके बाद ही अदालत ने उन्हें 15 अप्रैल तक के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है। CBI ने के कविता पर आरोप लगाया था कि ”उन्होंने आम आदमी पार्टी को कथित रिश्वत के लिए पैसे नहीं देने पर शरथ रेड्डी के व्यवसाय को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी”। रेड्डी,वह व्यक्ति है जो दिल्ली में कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी थे, उस मामले में सरकारी गवाह बन गया थे, जिसकी जांच ED कर रही है, लेकिन अभी तक CBI ने अभी तक उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल नहीं किया है।

Also Read: Arvind Kejriwal: संजय सिंह ने मुलाकात जंगला का जिक्र क्यों किया, क्या केजरीवाल को परिवार से मिलने की इजाजत नहीं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *