May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Arvind Kejriwal: क्या केजरीवाल को पत्नी सुनीता से मिलने की इजाजत नहीं? संजय सिंह ने तिहाड़ को लेकर किया खुलासा

0
Sanjay Singh

Sanjay Singh

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर एक खबर सामने आई है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आज शनिवार 13 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल को लेकर तिहाड़ जेल में गलत हो रहा है इस को लेकर एक चौंका देने वाला खुलासा किया है। सांसद संजय सिंह ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में उनके परिवार के सदस्यों से व्यक्तिगत रूप से मिलने नहीं दिया जा रहा है। वहीं देखा जाए तो अभी कुछ दिनों पहले ही खबर सामने आई थी कि केजरीवाल ने जेल से ही अपने परिवार के सभी सदस्य से बात की थी।

व्यक्तिगत रूप से मिलने की अनुमति नहीं

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा है कि, ”दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का मनोबल तोड़ने की कोशिश की जा रही है। संजय सिंह ने आगे कहा कि, ”दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल उनके परिवार को व्यक्तिगत रूप से मिलने की अनुमति नहीं दी गई है। परिवार को केवल ‘ मुलाकात जंगले’ से अरविंद केजरीवाल से मिलने की इजाजत दी गई है। यह अमानवीय है। यहां तक कि कट्टर अपराधियों को भी व्यक्तिगत मुलाकात की अनुमति मिलती है”।

Kejriwal and Sunita

Also Read: Delhi News: ED के बाद CBI को मिली के. कविता की रिमांड, इन धाराओं के तहत हुई गिरफ्तारी

‘मुलाकात जंगला’ क्या है?

‘मुलाकात जंगला’ लोहे की एक जाली, जो जेल के अंदर एक कमरे में कैदी और उससे मुलाकात करने आए लोगों के बीच होती है। दोनों पक्ष जाली के आर-पार से बातचीत कर सकते हैं लेकिन व्यक्तिगत रुप से नहीं मिल सकते। तिहाड़ प्रशासन ने सिंजय सिंह के दावे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।बता दें कि शुक्रवार को केजरीवाल की पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मुलाकात की तारीख 15 अप्रैल तय की थी और कहा था कि ”वह आप संयोजक से ‘मुलाकात जंगला’ में एक सामान्य आगंतुक के रूप में मुलाकात कर सकते हैं”। बता दें कि अरविंद ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल और निजी सचिव विभव कुमार से मंगलवार 9 अप्रैल को ही तिहाड़ जेल के अंदर मुलाकात की थी।

 

Also Read: Maharashtra: बीजेपी ने एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दिखाया बाहर का रास्ता, ECI को भेजे पत्र में क्या लिखा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *