May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Maharashtra: बीजेपी ने एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दिखाया बाहर का रास्ता, ECI को भेजे पत्र में क्या लिखा?

0
Maharashtra News

Maharashtra News

Maharashtra: लोकसभा चुनाव सर पर हैं और महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टा उम्मीदवार को लेकर अभी तक कोई कोई फैसला नहीं कर पाई है। वहीं भाजपा ने महाराष्ट्र में एक अहम फैसला ले लिया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार का नाम अपने स्टार प्रचारकों की सूची से हटा लिया है। इस वजह से महाराष्ट्र की राजनीति में लोकसभा से पहले हालात सुधारने की वजह बिगाड़ने लगे हैं। अजित पवार तो वैसे ही पार्टी से खफा लग रहे थे। अब पार्टी के इस फैसले के बाद उनकी नराजगी और बढ़ाती नजर आ रही है। वहीं भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 40-स्टार प्रचारकों की एक संशोधित सूची ECI को सौंपी है।

प्रचार में अन्य पार्टियों के नेताओं के नाम नहीं

भाजपा ने एकनाथ शिंदे और अजित पवार को स्टार प्रचार की सूची से शुक्रवार 12 अप्रैल को हटा है। बीजेपी की ओर से अपने स्टार प्रचारकों की सूची में यह सुधार भारतीय चुनाव आयोग (ECI) के पत्र के बाद किया गया। जिस पत्र में कहा गया था कि ”राजनीतिक दल अन्य पार्टियों के नेताओं के नाम स्टार कैम्पेनर्स की अपनी लिस्ट में नहीं शामिल कर सकते हैं”।

Also Read: Amethi Lok Sabha  Election 2024: अमेठी से इंडि-गठबंधन में सस्पेंस बरकरार, बसपा उलझन में है और बीजेपी दुविधा में

बाजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 40-स्टार प्रचारकों की एक संशोधित सूची चुनाव आयोग को सौंपी है। बीजेपी की तरफ से लिखे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को लिखे पत्र में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा है कि, ”इस सूची को महाराष्ट्र राज्य के लिए चौ​थे और पांचवें चरण में आने वाले संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वैध माना जा सकता है, जब तक कि हम निर्धारित समय सीमा के भीतर इसके लिए एक संशोधित सूची नहीं भेज देते”।

NCP की तरफ से भाजपा के खिलाफ शिकायत दर्ज

बतां दे कि शरद पवार के नेतृत्व वाली NCP ने, शिवसेना (शिंदे गुट) और बीजेपी के प्रचारकों की सूची को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) से शिकायत की थी। शिकायत में यह कहा गया था कि ”जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 का उल्लंघन करते हुए इन दोनों पार्टियों ने अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के नाम अपनी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किए हैं। दरअसल शिवसेना (शिंदे गुट) ने भी अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में, पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस के नाम शामिल किए थे।

बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति का हिस्सा 

26 मार्च को बीजेपी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची में शिंदे, पवार और रामदास अठावले के नाम शामिल थे। जिसके बाद ECI ने 5 अप्रैल को बीजेपी को पत्र लिखकर कहा था, ”आपको सूचित किया जाता है कि स्टार प्रचारकों की सूची में ऐसे लोगों के नाम भी शामिल किए गए हैं जो अन्य राजनीतिक दलों के नेता हैं. आपको जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 (1) के स्पष्टीकरण 1 और 2 के अनुसार केवल उन्हीं व्यक्तियों को स्टार प्रचारक के रूप में नामांकित करना चाहिए जो आपकी पार्टी के सदस्य हैं”। बता दें कि अजित पवार और एकनाथ शिंदे की पार्टियां एनसीपी और शिवसेना, बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति का हिस्सा हैं।

 

Also Read: Sydney: सिडनी में मची अफरा-तफरी, 5 लोगों की मौत, पुलिस ने किया एनकाउंटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *